प्यासे हिरण की कहानी – Story Of Thirsty Deer । Motivational Stories For Students । Inspirational Stories In Hindi । Motivational Stories In Hindi ।

प्यासे हिरण की कहानी - Story Of Thirsty Deer । Motivational Stories For Students । Inspirational Stories In Hindi । Motivational Stories In Hindi । Hindirama.com

प्यासे हिरण की कहानी – Story Of Thirsty Deer

» एक बार एक हिरण जंगल में पानी की तलाश में भटक रहीं थीं _ वह बहुत प्यासी थी _ वह पानी के लिए बहुत देर से जंगल मे इधर उधर भटक रहीं थीं _ लेकिन उसे पानी कहीं भी नहीं मिल रहा था
 
» थोड़ी देर जंगल मे इधर उधर और भटकने के बाद वह हिरण एक पेड़ के नीचे बैठ जाती हैं !
 
» वह हिरण एक झाड़ के पीछे छुपकर बैठ जाती हैं _ ताकि कोई उसे देख ना सकें _ तभी अचानक उसे बहते हुए पानी की आवाज सुनाई दी _ अब हिरण से रहा नहीं गया _ वह बड़ी तेजी उस नदी की तरफ दौड़ने लगी _ तो वो सामने देखती हैं _ कि एक बड़ी सी नदी वहाँ से बह रही हैं !
 
» जैसे ही वह हिरण उस नदी को देखती _ तो वह बहुत खुश हो जाती हैं !
 
» मानो उसे एक नया जीवन मिल गया हो _ वो फौरन दौड़ते हुए उस नदी के पास जाती हैं _ और जैसे ही वो पानी पीने के लिए अपना सिर नीचे नदी में झुकाती हैं!
 
» तो उसकी नजर अपनी बायीं दिशा पर पड़ती हैं _ वहाँ उसे एक शिकारी नजर आता हैं _हाथ मे तीर लिए हुए उसी की तरफ निशान साधे हुए _ बस वह निशाना लगाने ही वाला था _  फिर उस हिरण की नजर दायीं दिशा मे पड़ती हैं _ वहाँ उसे एक शेर दिखाई देता हैं _वह शेर झाड़ियों के पीछे खड़ा उस पर झपटने का इंतजार कर रहा था _  
 
» फिर वह हिरण अपने पीछे देखती हैं _ पीछे घने जंगल में भीषण आग लगी होती हैं _ जो कि धीरे धीरे जंगल मे फैल रहीं थीं _ और सामने गहरी व लंबी नदी थीं जिसे पार करना उसकी बसकी नहीं थीं 
 
» अब हिरण जाए भी तो जाए कहाँ _ उसके सामने चारों रास्ते बंद थें _ और चारों तरफ से ही मुसीबत आ चुकी थीं _ अब वो हिरण शांति से सोचता हैं _ कि मेरे चारों तरफ ही मुसीबत हैं _ और बचने का भी कोई रास्ता नहीं हैं !
 
» तो अब मरना ही हैं तो क्यों ना मैं अपना काम करके ही मरू _ यहाँ तक आयी हूँ तो अब हिम्मत नहीं हारूँगी _अब मैं मरूँगी तो अपनी प्यास बूझकर ही _अब सब कुछ भूलकर वो हिरण नदी में पानी पीने लगती  हैं _ बाकी सभी खतरों को वह हिरण नजरंदाज कर देती  हैं !
 
» और शांति से पानी पीकर अपनी प्यास बुझाने लगती  हैं _ लेकिन थोड़ी देर बाद जब हिरण पानी पी रहीं थीं !
यह कहानी पढ़ें ⇓⇓⇓⇓⇓
 
» तभी ऊपर आसमान में काले बादल छा जाते हैं _ और अचानक उन बादलों से बारिश होना शुरू हो जाती हैं _ अब जंगल मे लगी आग बारिश के कारण धीर धीरे बुझने लगती थीं _ और जैसे ही वह शिकारी हिरण को मारने के लिए अपना तीर छोड़ने लगता _ तो बारिश एक बंद उस शिकारी की आँख मे गिर जाती! 
 
» अब उस शिकारी का निशान चूक जाता हैं _ और वह तीर जाकर शेर जो लग जाता हैं _ अब उस शेर की नजर हिरण से हटकर शिकारी पड़ जाती हैं _ तो शेर शिकारी के पीछे लग जाता हैं !
 
» अब जैसे ही हिरण पानी पीकर अपना सिर उपर उठाती हैं _ तो वह अपने बाएं देखती उसे शिकारी वहाँ नजर नहीं आता  हैं _ फिर वह दायें देखती हैं _ उसे शेर भी वहाँ नजर नहीं आता हैं !
 
» आखिर में वह हिरण अपने पीछे मुड़कर देखतीं हैं तो पीछे लगी हुई आग बारिश की वजह से बुझ चुकी थीं !
 
» यह सब देखते ही वह हिरण तेजी से जंगल की तरफ भाग जाती हैं !!
 
कहानी से सिक्षा 
 
» दोस्तों _ इस कहानी से हमे यह सिख मिलती हैं _ कि इंसान की जिंदगी में भी कई बार चारों तरफ से परेशानियाँ आ जाती हैं _  जिस कारण इंसान उन परेशानियों से लड़ने की बजाय डर कर व हार कर परेशान होकर बैठ जाता हैं !
 
» जबकि आपकी जिंदगी में कितनी भी परेशानी क्यों ना आ जाए _ जो तुम्हारा लक्ष्य हैं उसे तुम्हें पूरा करना हैं 
ना कि उस परेशानी से डरकर तुम्हें अपने लक्ष्य को भूलना हैं !
 
» जैसे _ वह हिरण _उसके भी चारों तरफ से परेशानियाँ आ गई थीं _ मगर उसने अपना लक्ष्य नहीं छोड़ा  _ वह जो  काम करने आई थी उसने कर दिया _ वह प्यासी थीं _ और वह वहाँ से पानी पीकर ही गई _ और बाकी काम उसने अपने नसीब पर छोड़ दिया _
» कुछ काम दोस्तों हमे अपने नसीब पर भी छोड़ पड़ता हैं _ क्योंकि दोस्तों समय सबसे ज्यादा बलवान होता हैं _ बाकी तुम्हें बस हमेशा अपने लक्ष्य को ही याद रखना चाहिए _ और पूरी मेहनत से उस लक्ष्य मे मेहनत करनी चाहिए !
 
आपका धन्यवाद 
 
 

Author: Hindi Rama

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *