गणेश और बूढ़ी माई की कथा – ganesh ji Ki katha – गणेश जी ने सुनी बूढ़ी माँ की पुकार तो टेढ़ी हो गयी सेठ की दीवार

download 20 57
गणेश और बूढ़ी माई की कथा - ganesh ji Ki katha - गणेश जी ने सुनी बूढ़ी माँ की पुकार तो टेढ़ी हो गयी सेठ की दीवार

गणेश जी और बूड़िया माई की कथा  

पौराणिक कथा के अनुसार एक बुढ़िया माई रोज मिट्टी के गणेश जी की पूजा करती थीं । लेकिन वो रोज गणेश जी की प्रतिमा बनाए और वो प्रतिमा रोज ही गल जाए । उसके घर के सामने एक बार किसी सेठ जी का मकान बन रहा था । तभी बुढ़िया माई ने मकान बनाने वाले कारीगर से बोला । 

की भाई मेरे मिट्टी के बनाए गणेश जी रोज गल जाते हैं । आप मुझे पूजा के लिए पत्थर से एक गणेश जी बना दो । आपकी बड़ी कृपया होगी । 

मकान बनाने वाला कारीगर बोला – माई जितनी देर में हम तुम्हारे लिए गणेश जी बनाएंगे उतनी देर में हम एक दीवार पूरी कर देंगे । बुढ़िया यह सुनकर दुखी मन से घर वापस आ गई । और बोली जो गणेश भगवान की मर्जी । इसी बीच एक छोटा बालक वहाँ पहुँचा और कारीगर से पत्थर के गणेश जी बनाने को कहा । लेकिन कारीगर ने उस बच्चे को भी चले जाने को कह दिया । 

तब वह बच्चा गुस्से मे जाते – जाते उसे यह बोलकर जाता हैं कि इतना टेढ़ा बोलते हों तुम्हारी दीवार भी टेढ़ी ही बनेगी व कभी पूरी ना होगी  अब कारीगरों को दीवार पूरी करते करते शाम हो गयी । लेकिन दीवार पूरी ना हों सकी । व पूरी दीवार बार – बार टेढ़ी हो जाती । 

और कारीगर जितनी बार भी वो दीवार बनाये  ” मगर वो दीवार वापस ढह जाती  ” अब सभी कारीगरों के पसीने छूट गए मगर दीवार टेढ़ी की टेढ़ी ही रह गई । तभी शाम को सेठ जी आए तो उन्होंने कारीगरों से कहा कि आज तो तुमनें कुछ भी काम नहीं किया । तभी मकान बनाने वाला एक कारीगर सेठजी के पास गया और उसनें बुढ़िया और बच्चें वाली सारी बात बताई ।

यह सुनकर सेठ बहुत घबरा गया तब वह सेठ उस बुढ़िया माई के घर गए । और उनसे कहा , कि माई हम सबको माफ कर दो  ” और तुम हमारी दीवार सीधी करवा दो हम तुम्हे एक सोने के गणेश जी बनवाकर दे देंगे । गणेश जी ने यह बात सुनते ही सारी दीवार खड़ी करके सीधी कर दी । तभी सेठ नें जी बुढ़िया माई को सोने के गणेश जी बनवाकर दे दिए । 

सोने के गणेश जी देखकर बुढ़िया माई बहुत प्रसन्न हो गयी । और सेठ से बोली कि अब मुझे रोज मिट्टी के गणेश बनाने की परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी , क्योंकि वह रोज ढह जाती थीं । तुम्हारा भला हो सेठ , तुम्हारे हर काम बनेंगे । तुमने मेरी रोज की परेशानी खत्म कर दी । ” जय हों गणेश जी की “


Author: Hindi Rama

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *