इंजीनियर कैसे बनें ? पूरी तैयारी कैसे करें ? – How To Become An Engineer । How To Prepare Thoroughly ।

इंजीनियर कैसे बनें ? पूरी तैयारी कैसे करें ? - How To Become An Engineer । How To Prepare Thoroughly । Hindirama.com

इंजीनियर कैसे बनें ? पूरी तैयारी कैसे करें ? – How To Become An Engineer

» आज के समय मे सब बच्चे अपने बचपन से ही सोच लेते है की  जब वह बड़े हो जाएंगे तो उन्हे भविष्य मे क्या करना है और ज़्यादातर बच्चे यही चाहते है कइ हम इंजीनियर बने और बच्चे भी इंजीनियरिंग  करने क्यों न सपना क्यों न देखे क्योंकि आज के  समय मे इंजीनियरिंग  ही सबसे प्रसिद्ध कोर्स हो गया है। इंजीनियरिंग कोर्स करने का हर एक छात्र ख्वाब देखता है और इंजीनियरिंग करने की तैयारी बच्चे तभी से कर देते है।

» जब वह स्कूल मे होते है । इनगीनीरींग का आरंभ वैसे तो स्कूल मे ही हो जाती है। और अब आप यह भी सोच रहे होंगे की भला कैसे ? इंजीनियरिंग करने का सपना देखने वाले विद्यार्थी स्कूल मे 11 वी क्लास मे साइंस स्ट्रीम सब्जेक्ट मे भी गणित और भौतिक विज्ञान को पढ़ना बहुत जरूरी होता है। और  12 वी कक्षा मे भी इन्ही विषयों को पढ़ाना बहुत जरूरी है । तभी किसी अच्छे इंजीनियरिंग कॉलेज मे आपको दाखिला मिलेगा । यह तो हो गई स्कूल की बात अब आगे इस पोस्ट मे हम जानेंगे सब कुछ ।

Engineering Kya Hota Hai? 

» यदि हम बात करे इंजीनियरिंग क्या है। तो हम आपको बता दे इंजीनिरिंग एक कोर्स होता है जो , की आप 10 वी और 12 वी दोनों के बाद कर सकते है यदि आप दसवी के बाद इंजिनीरींग करना चाहते हैं तो आपको पहले डिप्लोमा करना होगा उसके बाद आप रिमझिम कर पाएंगे इसके अतिरिक्त बारहवी कक्षा के बाद यदि आप करते हैं तो बारहवी कक्षा के बाद आपको तुरंत एडमिशन मिल जाता है और 4 साल की इंजिनीरींग होती है।

» इंजीनियरिंग भी कई प्रकार की होती है वह हम आपको आपको आगे बताएंगे इंजीनियरिंग मे आपको कई तरह की टेक्नोलॉजी बारे मे बताया जाता है मान लीजिए की आप की रुचि मकैनिकल इंजीनियरिंग करने मे है तो आपको इस इंजिनीरींग मे मशीन तथा मशीनों के पार्ट्स के बारे मे अच्छी तरह से बताया जाता है इसके साथ – साथ आप इंजिनीरींग की पढ़ाई अभी अच्छे से कर ले तो आप एक मशीन भी  खुद बना सकते है।

» इंजीनियर का मतलब होता है ऐसा व्यक्ति जो एक नया आविष्कार करे या फिर किसी चीज को डिजाइन करे या फिर किसी नई मशीन का निर्माण करे उसे हम इंजिनीरींग कहते हैं, परंतु इंगिनीरींग बनने के लिए या तो आपको डिप्लोमा करना होता है या आपको बीटेक करनी होती हा तब आप इंजीनियर बनते हैं।

Types Of Engineering In Hindi ? 

» ज़्यादातर छात्र बचपन मे ही इंजिनीरींग करने की तो सोच लेते है परंतु उन्हे यह नही पता होता की इंजीनियरिंग हम कैसे करे मतलब इंजिनीरींग हम किस फील्ड से करे वह लोगों की बातों मे आ जाते है और अपनी रुचि को भूल कर जिस फील्ड मे उनकी रुचि भी नही होती उसकी हमसे इंजिनीयरिंग कर बैठते हैं।

» यदि आप इंजिनीरींग करके एक सक्सेसफुल इंजिनीरींग बनना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले अपनी रुचि के हिसाब से चलना होगा जिस फील्ड मे आपकी ज्यादा रुचि है आपको उसी फील्ड मे इंजिनीरींग भी करनी चाहिए क्योंकि जब तक आप पढ़ाई मे इन्टरेस्ट नही लेंगे तब तक आपको कुछ भी समझ नही आएगा और आपको पैसे बेकार जाएंगे।

» इसलिए हम आपको आज इंजीनियरिंग ब्रांच बताने जा रहे हैं जिस मे भी आपकी रुचि हो आप उसी से इंजीनियर कीजिए चाहिए जानते हैं ।

1:- Mechanical Engineering    

» आपको इस इंजिनीरींग के नाम से ही पता लग रहा होगा की Mechanical Engineering kya है ज्यादातर जिन लोगों को मशीनों से बहुत प्यार होता है और बचपन मे उन्हे मशीनों को खोलकर उन्हे फिर से बंद करने की आदत होती है, तो उन्हे Mechanical Engineering ही करनी चाहिए क्योंकि मेकेनिकल इंजिनीरींग मे आपको मशीनों से संबंधित पढ़ाई जाती है , और यदि जो कुछ भी आपको सिखाया जाता है वह आप अच्छे से सीख जाए ,तो आप एक सक्सेसफुल मैकेनिकल इंजीनियर बन सकते है , और  मैकेनिकल इंजीनियरिंग मे बहुत ही ज्यादा Scope है, ।

2:- Electrical Engineering  

» इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग करने का सबसे बड़ा कारण है, की इस फील्ड मे बहुत ही ज्यादा Scope है, जैसे की हर रोज नई – नई टेक्नोलॉजी अति रहती है इसी प्रकार  इलेक्ट्रिकल इंजिनीरींग की अहमियत भी प्रतिदिन बढ़ती जा रही है , एक छोटी सी कंपनी से लेकर बड़ी- बड़ी कंपनियों तक हर जगह आपको इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग मिलते है, ।

» ऐसी कोई जगह नही होगी जहाँ पर व्यक्ति कल इंजिनीरींग की आवश्यकता ना हो, हर जगह पर हमे इलेक्ट्रिकल इंजिनीरींग की आवश्यकता बड़े ह जाती है, इसलिए इस इंजीनियरिंग को ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी करते हैं, यदि आप बचपन से ही Electric Equipment मे रुचि रखते हैं तो आप इलेक्ट्रिकल इंजिनीरींग भी कर सकते हैं।

3:- Civil Engineering   

» अब हम बात करते हैं कि Civil Engineering क्या है, जो भी व्यक्ति इंजिनीरींग करना चाहता है एक बार अवश्य है यही सोचता है कि वह सिविल इंजिनीरींग कर ले, क्योंकि इंजिनीरींग सरकार के अंतर्गत काम करते है सरकार को जब भी कोई सड़क बनी होती है। किसी बिल्डिंग का निर्माण कराना है , किसी हॉस्पिटल का निर्माण कराना है तो सिविल इंजिनीरींग की आवश्यकता पड़ती है, सरकार द्वारा जिम्मेदार सिविल इंजीनियर को दी जाती है , और सिविल इंजीनियर की देखरेख मे ही आगे सब Construction  के काम होते है , जिन लोगों की रुचि है Construction Work मै वह भी Civil Engineering कर सकते हैं।

4:- Computer Engineering  

» आज के समय मे कंप्यूटर हमारी एक जरूरत बन गया है ,कंप्यूटर का इस्तेमाल सब जगह किया जाता है । ऐसी कोई जगह नही बची है, जहाँ पर कंप्यूटर का इस्तेमाल नही किया जाता कोई दुकान हो सभी मे ज्यादातर कंप्यूटर का इस्तेमाल अवश्य किया जाता है, इसलिए यदि आपकी रुचि कंप्यूटर मे है।

» तो आप को computer Engineering करनी चाहिए क्योंकि कंप्यूटर इंजीनियरिंग मे आपको कंप्यूटर से संबंधित सभी जानकारियाँ दी जाती है , और आप कंप्यूटर इंजिनीयर के इतने  परफेक्ट हो जाते है , और एक कंप्यूटर का निर्माण भी कर सकते है। इसके साथ- साथ आपको इसमे इस्तेमाल होने वाले सभी सॉफ्टवेयर के बारे मे भी सम्पूर्ण जानकारी दी जाती है।

5:- Automobile Engineering 

» आज के समय मे आटोमोबाइल इंजिनीरिंग बहुत ही प्रसिद्ध हो गई है, क्योंकि बढ़ती गाड़ियों के साथ ऑटोमोबाइल इंजिनीयर की कइ आवश्यकता बढ़ती जा रही है , ऑटोमोबाइल इंजिनीरींग मे आपको गाड़ियों के इंजन या ट्रकों के इंजन आदि के बारे मे बताया जाता है, यदि आप गाड़ियों मे या बाईक मे ज्यादा रुचि रखते है तो आप आटोमोबाइल इंजिनीयरिंग भी कर सकते है, ऑटोमोबाइल इंजिनीयरिंग करने के पश्चात आपको गाड़ियों के बारे मे संपूर्ण ज्ञान हो जाता है की गाड़ी मे क्या  कमी है, कैसे ठीक होगी सभी चीज आपको पता लग जाती है।

6:- Mining Engineering

» इस इंजीनियरिंग के बारे मे आपने बहुत कम सुना होगा, Mining Engineer  ज्यादातर  लोग इंडिया से बाहर करते हैं, क्योंकि दूसरे बड़े देशों मे Mining Engineering का बहुत ही ज्यादा Scope है और वहाँ पर बहुत ज्यादा छात्र इस इंजीनियरिंग को करते हैं।

» इस इंजीनियरिंग मे आपको Mining (खुदाई) के बारे मे अच्छे से बताया जाता है दूसरे बड़े देशों मे प्रतिदिन खुदाई होती ही रहती है और वह खुदाई करके किसी ना किसी चीज की खोज करते ही रहते है इसलिए बड़े देशों मे mining इंजीनियर ज्यादा होती है लेकिन ऐसा नही है की  हमारे भारत मे Mining Engineer नही है हमारे भारत मे भी बहुत विद्यार्थी इस इंजिनीरींग को करते हैं।

7:-  Petroleum Engineering 

» पैट्रोलियम इंजीनियरिंग भी एक ऐसा कोर्स है, जिसके बारे मे बहुत कम व्यक्ति जानते हैं, पैट्रोलियम इंजीनियरिंग मे आपको जमीन से निकलने वाले पदार्थों को सुरक्षित टैंक मे रखना तथा उन्हे प्युरिफाई करना आदि सभी टेक्नोलॉजी के बारे मे सिखाया जाता है, इस इंजीनियरिंग का भी स्कोप है, परंतु बहुत कम विद्यार्थी इस इंजीनियरिंग को करते हैं करते हैं , क्योंकि उन्हे इसके बारे मे नही पता होता है।

यह कहानी भी पढ़ें ⇓⇓⇓⇓⇓

IAS ऑफिसर कैसे बने ? पूरी तैयारी कैसे करें ? – How To Become An IAS Officer ? How To Prepare For IAS ?

8:- Sports Technology Engineering  

» इस इंजीनियरंग के बारे मे भी बहुत कम लोग ही जानते हैं, परंतु इस इंजीनियरिंग की शाखा  का भी बहुत ज्यादा कोप है, मार्केट मे इस इंजीनियरिंग मे आपको खेल मे इस्तेमाल होने वाले सभी उपकरणों के बारे मे बताया जाता है, और उनको सही करने के बारे मे बताया जाता है, यह इंजीनियरिंग करने के बाद आप नए – नए खेल उपकरणों को डिजाइन भी कर सकते है।

9:-  Agriculture Engineering 

» इस इंजीनियरिंग मे आपको कृषि से संबंधित पढ़ाई जाती है, यदि आप कृषि मे रुचि रखते हैं और अपने गाँव या शहर मे कृषि मे विकास करना चाहते हैं, तो आप इस इंजीनियरिंग को भी कर सकते हैं, इस इंजीनियरिंग मे भी बहुत ज्यादा स्कोप है आप हमारे भारत देश मे बहुत लोग ऐसे हैं,  जो इस इंजनीयरिंग को  करते हैं।

 

» बारहवी कक्षा के बाद बहुत ही मेहनत करनी होती है और एग्जाम पास करने के पश्चात ही आपको अच्छे कॉलेज मे दाखिला मिल पाता हैं।

B- Tech ke baad kya kare  

» बिटेक करने के बाद आपके पास बहुत ऑप्शन होते हैं यदि आप बीटेक करने के बाद नौकरी करना चाहते हैं तो आपको बहुत अच्छी  प्राइवेट नौकरी भी मिल जाती है आप वह भी कर सकते हैं यदि आप प्राइवेट नौकरी नही करना चाहते तो आप सरकारी नौकरी की तैयारी भी कर सकते हैं बीटेक करने के बाद बहुत सारे सरकारी डिपार्टमेंट मे आपको नौकरी मिल जाती है बस आपको उनके लिए आवेदन देना होता है , और फिर एन्ट्रेंस क्लियर करना होता है तो आप की नौकरी लग जाती है।

» यदि आप बीटेक के बाद नौकरी नही करना चाहते आप पढ़ना चाहते हैं, तो आप m – tech भी कर सकते हैं ऐंटेक Master Of Technology होता है यह इंजीनियरिंग की मास्टर डिग्री है, इसको करने के बाद आप किसी कॉलेज मे लेक्चरर भी लग सकते हैं इसके अतिरिक्त यदि आप नौकरी करना चाहते हैं तो आपको बहुत अच्छी नौकरी भी मिल जाती है , और यदि पढ़ना चाहते हैं तो फिर आप आगे पीएचडी कर सकते हैं।

» और पीएचडी करने के बाद आपके नाम  के आगे लग जाता है, आप प्रोफेसर कइ नौकरी भी कर सकते  हैं , इसके साथ- साथ आपको किसी भी कॉलेज मे HOD की नौकरी भी आसानी से मिल जाएगी ।

B- Tech ke bad salary 

» यदि आप सोच रहे हैं की इंजीनियरिंग करने के बाद आपको कितनी सैलरी मिल सकती है तो मै आपको बटा दे की इंजीनियरिंग करने के बाद तनख्वाह आपके ऊपर निर्भर करती है यद आप बीटेक  की पढ़ाई मन लगाकर करते हैं और आपको जो कुछ भी सिखाया जाए बैठक मे वह बिल्कुल अच्छे तरीके से आप सिख लेते हैं तो आपको आसानी से नौकरी मिल जाती है।

» बीटेक करने के बाद शुरुआत मे जवाब नौकरी शुरू करते हैं तो आपको 30000 से 35000 तक की नौकरी मिल जाती है और कुछ प्राइवेट कंपनियां ऐसी भी है बीटेक करने के बाद शुरुआत नही आपको 40000 महीने तनख्वाह दे देती है जैसे की Wipro , BHEL, BEL

Author: Hindi Rama

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *