Fighter Movie Box Office Collection । Fighter Movie का बॉक्स ऑफिस पर तूफ़ानी कमाल । दो दिनों में किया जबरदस्त कलेक्शन । Hindi Movies ।

et00304730 pxnnzpshrc landscape

Fighter Movie का बॉक्स ऑफिस पर तूफ़ानी कमाल, दो दिनों में किया जबरदस्त कलेक्शन  65.80 करोड़ रुपयों की कमाई 

Fighter Movie Box Office Collection । Fighter Movie का बॉक्स ऑफिस पर तूफ़ानी कमाल । दो दिनों में किया जबरदस्त कलेक्शन । Hindi Movies । Hindi Rama।



Fighter Movie Box Office Collection 

देशभक्त के रंग में रंगी रितिक रोशन की की फिल्म ” फाइटर 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं । 

सिद्धार्थ आनंद के निर्दशन मे बनी इस फिल्म नें अपनें जबरदस्त एक्शन और देशभक्ति के जज्बे के साथ बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ा तूफान लेकर आ चुकी हैं । 

फाइटर फिल्म की शुरुआत भले ही थोड़ी धीमी हुई हो। मगर दुसरें दिन गणतंत्र दिवस की छुट्टी का इस फिल्म को बड़ा लाभ मिला । और फिल्म नें पहले ही दिन 24.60 करोड़ रुपये का कॉलेक्शन किया । दुसरें दिन फिल्म को गणतंत्र दिवस की छुट्टी का बहुत फायदा मिला । 

और फाइटर फिल्म ने दुसरें दिन 41.20 करोड़ रुपये का एक बड़ा कलेक्शन कर लिया । इसी के साथ फिल्म का टोटल कॉलेक्शन 65.80 करोड़ रुपयों का हों गया । इस फिल्म को शानदार रिव्यू और पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ का फायदा मिल रहा हैं । जैसी की उम्मीद थीं । 

फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत कर रही हैं और आने वाले वीकेंड मे इसका और मजबूत होना तय हैं । फाइटर फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा हैं । जिसका फायदा फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर जरूर मिलेगा । 

सिद्धार्थ आनंद की इस मूवी मे जबरदस्त एक्शन और देशभक्ति भरपूर प्यार हैं । इस फिल्म में रितिक रोशन के साथ दीपिका पादुकोण , अनिल कपूर और करण सिंह ग्रोवर अहम किरदार में हैं । फाइटर फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों मे रिलीज हों गई हैं । 

Author: Hindi Rama

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *