
उस लड़की का इंतजार – Hindi Love Stories
» यह प्रेम कहानी एक ऐसे लड़के की हैं । जो लव ले बारे मे कुछ भी नहीं जानता था । और वह अपनी जिंदगी से बहुत खुश था । और वह अपने सभी दोस्तों को बहुत मानता था । इसलिए अपने सभी दोस्तों को खुश करने के लिए वह कुछ भी कर सकता था । पर कहते हैं ना कि सारे दोस्त दोस्ती की कदर बिल्कुल नहीं करते हैं ।
» और उस लड़के के सारे दोस्त सिर्फ उसके पैसों के लिए ही दोस्त थें । पर अफसोस उस लड़के को उन बेकार दोस्तों के बारे मे कुछ भी नहीं पता था । इस तरह दिन गुजरते गए ।
» एक दिन उस कुदरत ने कमाल कर दिया ।
» उस कॉलेज में एक सुंदर सी लड़की आई । और उसी सेक्शन मे जिसमे वह लड़का पढ़ता था । उसके सारे दोस्त उस खूबसूरत लड़की को देखकर पागल से हो गये । वह लड़की वाकई मे बेहद सुंदर थीं । उस लड़के के एक दोस्त ने कहा यार मुझे तो इस लड़की से प्यार हो गया हैं । तब वह लड़का कहता हैं कि यह प्यार क्या होता हैं । मुझे तो यह प्रेम वगराह कुछ भी समझ नहीं आता । अगर तू उसे प्यार करता हैं तो जा और उस लड़की को सीधा बोल दे ।
» इस बात पर उस लड़के के दोस्त ने कहा कि यार रोहित अगर वो नहीं मानी तो फिर क्या होगा ।
» तब रोहित ने कहा कि तू , डर मत यार वो मान जाएगी । तभी रोहित के दोस्त ने हिम्मत करके उस लड़की यानि प्रिया को उसका हाथ पकड़कर प्रपोसे कर दिया । लेकिन प्रिया ने उसे मना ही कर दिया और कहा कि मुझे किसी भी लड़के पर भरोसा नहीं ।
» रोहित का दोस्त उदास होकर उसके पास आया और बोला कि यार उसने मना कर कर दिया हैं । इस बात पर रोहित बोला कि तू चिंता मत कर तेरा प्यार मिलवाने मे , मैं तेरी हेल्प करूंगा । कुछ भी हो जाए मैं तुझे प्रिया से मिलवाकर ही रहूँगा । ये मेरा वादा हैं तुझसे पक्का वाला ।
» लेकिन वह लड़की ( प्रिया ) तो इतनी आसानी से किसी भी लड़के पर भरोसा ही नहीं करती थीं । उससे बात करने में भी रोहित को तीन महीने लग गए । प्रिया अब रोहित से बात करने लगी थीं । क्योंकि रोहित अमिर था फिर भी उसमे जरा भी पैसों का घमंड नहीं था । अब दोनों में हर रोज की बातें होने लगी । घर की हो या बाहर की बात वो दोनों एक दूसरे को बताने लगे । और हर काम एक साथ मिलकर ही करने लगे । कॉलेज के प्रोजेक्ट और नोट्स का काम भी वो एक साथ मिलकर ही करने लगे ।
» सभी बीतता गया । अब रोहित अपने दोस्तों के साथ भी समय कम बिताता था । और ज्यादा समय बस प्रिया के ही पास रहता था । तभी एक दिन रोहित के दोस्त ने कहा कि यार रोहित तू तो प्रिया को मेरे लिए लाने वाला था । क्योंकि मैं उससे प्यार करता हूँ । लेकिन तू तो हर समय प्रिया के ही पास रहता हैं । कहीं तुझे प्रिया से प्यार तो नहीं हो गया । रोहित यार सच बता तू मुझे धोका तो नहीं दे रहा ।
» तब रोहित बोला , कि नहीं यार प्रिया सिर्फ तुम्हारी ही हैं । यह बोलकर वो वहाँ से चला गया ।
» एक दिन रोहित नें सोचा कि प्रिया को सब सच सच बता देता हूँ । यही ठीक रहेगा । और मेरा दोस्त उससे बेहद प्यार करता हैं ये भी उसे बता ही देता हूँ । आखिर मैंने अपने दोस्त को उसका प्यार देने का वादा किया था ।
» यह सब सोचकर वो प्रिया से सब सच बताने चला गयाा । पर जैसे ही वह उसके सामने आया । तो यह बात कहने से डरने लगा । रोहित के चेहरे पर उदासी देखकर , प्रिया ने कहा क्या बात है रोहित तुम बहुत उदास दिख रहे हो ?? कोई बात है तो मुझे बताओ । तो रोहित नें कहा “नहीं नहीं कोई बात नहीं हैं “।
» फिर रोहित अपने दोस्तों के पास गया । पर किसी भी दोस्त को उसकी उदासी नहीं दिखी , वह समझने लगा था । कि उसके दोस्त उसकी परवाह नहीं करते वरना कम से कम पूछते तो सही । कि आज मैं कितना उदास हूँ । उसने किसी भी दोस्त से कोई बात नहीं कही ।
» अब रोहित कहीं ओर चला गया । और वहाँ बैठकर प्रिया के बारे मे सोचने लगा । रोहित अपने आप से ही बाते कर रहा था । और सोच रहा था । कि मुझे ये क्या हो रहा हैं । मैंने तो प्रिया की सेटिंग अपने दोस्त से करवाने का वादा किया था । लेकिन मैं तो प्रिया से उसके बारे में कुछ भी नहीं कह पा रहा ।
» कहीं मुझे प्रिया से लव तो नहीं हो गया हैं । ?? रोहित अब बहुत परेशान हो चुका था । शायद उसे सच मे ही प्रिया से शिद्दत वाला प्यार हो गया था । और वह प्रिया को खोने से डर रहा था । लेकिन जब भी रोहित प्रिया को प्रपोस करने की सोचता तो , उसे अपने दोस्त को किया वादा याद आ जाता ।
» और जब दोस्त के बारे में सोचता तो उसे प्रिया को खोने का डर सताने लगता । पहली बार रोहित को प्रिया से प्यार हुआ । और वो उसे भी कुछ भी बता नहीं पा रहा था । क्योंकि उसे उसके दोस्त को देखकर ऐसा लग रहा था कि वो भी प्रिया से बेइंतेहा प्यार करता हैं । प्रिया उसे पसंद नहीं करती । अब रोहित दोस्त को देखे या प्यार को जिसे उसने अभी तक प्रपोसे नहीं किया था ।
» धर्मसंकट में फस चुका था वो अब , दोस्त से किया उसका एक वादा प्रिया और उसके बीच आ रहा था ।
यह कहानी भी पढ़ें ⇓⇓⇓⇓⇓
प्यार में मिला धोखा – Love Stories In Hindi । Romantic Love stories In Hindi । Love Stories
» पर वह कहते हैं न कि आप अपने रास्ते खुद चुन सकते हों । वरना वक्त आपका रास्ता ही खराब कर देगा । एक दिन कॉलेज के बाद रोहित और प्रिया बाहर एक पार्क मे घूमने गए । मौका देखकर प्रिया नें रोहित का हाथ पकड़ लिया । और दोनों ही वहीं एक पेड़ के सहारे खड़े हो गए । प्रिया ने रोहित से कहा कि रोहित तुम्हें क्या हो गया कुछ दिनों से मैं देख रही हूँ कि , तुम बड़े ही उखड़े – उखड़े से हो । इस बात पर रोहित बोला ऐसा कुछ भी नहीं है प्रिया । उसने बात को पलटे हुए कहा कि प्रिया आज तो तुम बेहद ही खूबसूरत लग रही हों ।
» प्रिया बोली इतनी खूबसूरत लड़की तुम्हारे साथ घूम रही हैं । फिर भी तुम मुझसे इतनी दूर क्यों हो । यह कहकर प्रिया ने रोहित के सिने पर अपना सिर रखते हुए कहा कि मुझे तुम बहुत अच्छे लगते हों , रोहित । फिर प्रिया रोहित की बाँहों में सिमट गई । अब रोहित भी सबकुछ भूलकर प्रिया का साथ देने लगा । और उसने सीधा प्रिया के होंठ चूम लिए फिर वो दोनों एक दूसरे के प्यार मे ना जाने कब खो गए ।
» अब कई दिन बीत गए एक दिन कॉलेज में उसका दोस्त बोला , कि यार रोहित प्रिया से मुझे कब मिलवाओगे कब मेरी बात करोगे उससे ?? इस बात से रोहित बड़ा ही गुस्सा हो गया । और उसने उसी वक्त प्रिया से ये कह दिया कि प्रिया मेरा दोस्त तुमसे बेहद प्यार करता हैं । और मैंने इससे वादा भी किया था कि तुम्हारा और इसका प्यार जरूर मिलवाकर रहूँगा । ये सुनते ही प्रिया बहुत ही गुस्से मे हो गई और उसने सबके ही सामने रोहित के थप्पड़ मार दिया ।
» और कहा कि रोहित मैं क्या कोई खिलौना हूँ जो कि तुम मुझे अपने दोस्त से प्यार करने को कह रहें हों । आज के बाद मुझसे बात मत करना । मैं सिर्फ सुमसे ही प्यार करती हूँ । लेकिन अब तुम पर से भी भरोसा उठ चुका हैं मेरा तो । य
» यह कहकर प्रिया रोती हुई कॉलेज से चली गई । और रोहित वहाँ खड़ा – खड़ा अपने किये पर पछता रहा था ।
» कुछ दिन बित गए । प्रिया कॉलेज में भी नहीं आ रही थी । तो रोहित थोड़ा अजीब लगा । वह सीधा उसके घर गया । घर पर ताला लगा हुआ था । वहाँ कोई भी नहीं था । बगल वालों ने बताया कि प्रिया और उसके माता पिता गाँव चले गए हैं । और अब नहीं आएंगे । गाँव का पता किसी को भी नहीं पता था ।
» और प्रिया का नंबर भी बंद आ रहा था । अब रोहित का रो – रो कर बुरा हाल था । अब वह कैसे मिलेगा प्रिया से और कहाँ जाए उसे ढूँढने । शायद रोहित को उसी दिन ही प्रिया से माफी माँगनी थी। तो आज प्रिया यूं बिना बताए उससे दूर नहीं जाती ।
» रोहित अब रोज ही अपनी प्यारी प्रिया का बेसब्री से इंतजार करता हैं । और सोचता कि बस एक बार मेरी प्रिया का फोन आ जाए । फिर मैं उसे अपने दूर दूर नहीं जाने दूँगा । और उसे कभी दुख भी नहीं दूँगा । यह सोच सोच कर रोहित आज भी उसका इंतजार करता हैं ।
आपका धन्यवाद