
-
शहीद भगत सिंह का जीवन परिचय
शहीद भगत सिंह ” जीवन परिचय, जन्म,कहानी , निबंध, अनमोल वचन, पुण्यतिथि, शहीद दिवस, कब मनाया जाता है, सुविचार, कितने भाई थे, परिवार, मुत्यु ” !
भारत के सबसे महान स्वतंत्रता संग्राम सैनानी शहीद भगत सिंह भारत देश के महान विभूति है,मात्र 23 साल की उम्र मैं इन्होंने अपने देश के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए.
भारत की आजादी की लड़ाई :- के समय भगत सिंह सभी नौजवानों के लिए यूथ आइकॉन थे। जो उन्हें देश के लिए आगे जाने को प्रोत्साहित करते थे। भगत सिंह सिख परिवार मे जन्मे थे,बचपन से ही उन्होंने अपने आस-पास अंग्रेजों को भारतियों पर अत्याचार करते देखा था, जिसमे काम उम्र मे ही देश के लिए कुछ गुजरने की बात उनके मन मे बैठ चुकी थी।
उनका सोचना था,की देश के नौजवान देश की काया पलट सकते हैं,इसलिए उन्होंने सभी नौजवानों को एक नई दिशा दिखाने की कोशिश की। भगत सिंह का पूरा जीवन संघर्ष से भरा रहा,उनके जीवन से आज के नौजवान भी प्रेरणा ग्रहण करते हैं।
भगत सिंह का जन्म, परिवार एवं आरंभिक जीवन ( Birth, Family and Early Life )
भगत सिंह का जन्म सिख परिवार मे हुआ था, उनके जन्म के समय उनके पिता किशन सिंह जेल मे थे, भगत सिंह ने बचपन से ही अपने घर वालों मैं देश भक्ति देखी थी, उनके चाचा अजित सिंह बहुत बड़े स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थें, जिन्होंने भारतीय देश भक्ति एसोसिएशन भी बनाई थी,इसमें उनके साथ सैयद हैदर रजा थे। अजित सिंह के खिलाफ 22 केस दर्ज थे, जिससे बचने के लिए उन्हें ईरान जाना पड़ा । भगत के पिता ने उनका दाखिला दयानंद एंग्लो वैदिक हाई स्कूल मे कराया था,
भगत सिंह क्रांतिकारी (Bhagat Singh Freedom Fighter)
1919 मे हुए ” जलियांवाला बाग हत्याकांड से ” भगत सिंह बहुत दुखी हुए थे और महात्मा गाँधी द्वारा चलाए गए असहयोग आन्दोलन का उन्होंने खुलकर समर्थन किया था। भगत सिंह खुले आम अंग्रेजों को ललकार करते थे, और गाँधी जी के कहे अनुसार ब्रिटिश बुक्स को जला दिया करते थे। चौरी चौरा मे हुई , हिंसात्मक गतिविधि के चलते गांधी जी ने असहयोग आंदोलन बंद कर दिया था ।