
राधिका और रोहित का रोमांटिक प्यार – Hindi Love Stories
» एक लड़की थीं _ वो बहुत ही खूबसूरत थीं _ इतनी सुंदर लड़की पूरे स्कूल में शायद _ नहीं थीं _ पूरा स्कूल हमेशा उसी की ही बातें करता रहता था _ ऐसा लगता था _ कि जैसे आसमान की परी नीचे धरती पर रह रहीं हो _ जितना उसका चेहरा चमकता था _ दिल की भी वो उतनी ही साफ थीं !
» लेकिन उसी क्लास में एक हेंडसम लड़का भी था _ जो उससे मन ही मन बहुत चाहता था !
लड़का हमेशा अपने दोस्तों से उसी की ही बातें करता रहता था _ जैसे तैसे उसे उस लड़की से बात करनी थीं _ मगर वो डरता था _ एक बार ( उस प्यारी लड़की ) यानि ” राधिका ” स्कूल में अपनी एक हिस्ट्री की बुक लाना भूल गई थीं _ और हिस्ट्री वाली मैडम क्लास आ चुकी थीं _ राधिका के पास बुक नहीं थीं ये बात _ उस लड़के यानि रोहित को पता लग चुकी थीं _ क्लास मे मैडम के आते ही राधिका का रोने जैसा मुहँ हो गया था _
» ये सब रोहित से देखा नहीं गया _ उसने जल्दी से राधिका का हाथ पकड़ा और अपनी खुद की की हिस्ट्री की बुक पकड़ा दी _ तो राधिका ने धीरे से कहा _ मगर रोहित इससे तुम्हें मैडम पनिशमैन्ट देगी _ तभी रोहित ने राधिका की तरफ आँख मारते हुए कहा इट्स ओके “राधिका ” मैं मेनेज कर लूँगा !
» थोड़ी ही देर में जब मैडम को पता लगा कि रोहित के पास बुक नहीं हैं तो मैडम ने उसे क्लास के बाहर खड़ा कर दिया _ और यह सब राधिका से देखा नहीं गया _ तो उसने मैडम को बता दिया कि मैडम यह बुक रोहित की ही थीं उसने मुझे बचाने के लिए अपनी बुक मुझे दे दी _ इस बात से मैडम और भी गुस्सा हो गई _ और बोली यहाँ क्या ड्राम चल रहा हैं _ ऐसा करो तुम भी उसके साथ ही बाहर खड़ी हो जाओ !
» अब राधिका भी रोहित के साथ बाहर खड़ी हो गई _ तो रोहित बोला यार राधिका तमने ऐसा क्यों बोला _ तो राधिका बोली रोहित पहले ये बताओ कि तुमने मुझे अपनी बुक क्यों दी _ बोलो _ इस बात पर रोहित चुप रहा _ वो कुछ भी ना बोला _ फिर धीरे से राधिका बोली कि रोहित ” मुझसे दोस्ती करोगे “
» अब रोहित बहुत खुश हो गया _ और बोल राधिका तुमसे कौन दोस्ती नहीं करना चाहेगा _ तुमपर तो पूरा स्कूल ही मरता हैं _ तुम हो ही इतनी अच्छी और खूबसूरत _ तुम जैसा कोई नहीं पूरे स्कूल में _ राधिका बोली बस बस इतनी भी तारीफ मत करो कि ” मेरी ” अब बोलो मुझसे दोस्ती करोगे _ रोहित ने तुरंत उसका हाथ पकड़ लिया _ और बोल _ पक्की वाली या कच्ची वाली _ राधिका बोली पक्की वाली यार !
» तब रोहित बोल याद रखना पक्की दोस्ती में ” दोनों दोस्त ” HUG ” भी लग जाते हैं ” बोलो लगोगी ना मुझसे हग जब तुम्हारी मुझे बहुत याद आएगी _ यह सुनकर राधिका थोड़ी देर सोचने लगी _ फिर बोली _ कि ठीक हैं रोहित मुझे तुम्हारी शर्त मंजूर हैं _ लेकिन हम HUG अकेले मे ही लेंगे ठीक हैं ना _ अब दोनों की पक्की दोस्ती हो गई _ और धीरे धीरे वो दोनों ही _ स्कूल के बाहर मिलने लगे !
» एक बार रोहित और राधिका स्कूल में बैठे हुए थे _ तो रोहित ने राधिका के कान मे धीरे से कहा कि राधिया आज मुझे ” HUG “चाहिए _ प्लीज _ मुझे तुम्हारी बहुत याद आ रही हैं _ राधिका बोली – लेकिन रोहित मैं तो तुम्हारे सामने ही बैठी हूँ _ फिर तुम्हें मेरी याद क्यों आ रहीं हैं _ रोहित _ यार तुमने वादा किया था ना _ मुझे नहीं पता _ मुझे एक प्यारा सा ” HUG ” चाहिए बस _ यह कहकर वो गुस्सा हो जाता हैं !
» तभी जैसे ही छुट्टी होती हैं _ और सभी स्टूडेंट क्लास से बाहर चले जाते हैं _ तो राधिका भी जाने लगती हैं _ लेकिन रोहित वहीं बैठ हुआ था _ ये देखकर राधिका उसके पास गई और उसका हाथ पकड़कर उसे बैंच से खींचने लगी तभी रोहित खड़ा होकर बोला _ कि राधिका तुम बहुत बुरी हो _ तुम्हें मेरी फिलिंग समझ नहीं आ रही ना _ कोई बात नहीं _ यह कहकर रोहित अपना स्कूल बेग उठाने ही वाला था _ कि अचानक राधिका बड़े ही प्यार से रोहित के सीने से लिपट गई _
» और रोहित भी खुश होता हुआ _उसे अपनी बाँहों में लपेट लिया _ अब उन उन दोनों को एक दूसरे की प्यारी साँसों की और धड़कनों की आवाजे आने लगी _ तभी रोहित के मुहँ से निकल जाता हैं _आई लव यू राधिका _ सच में मैं तुमसे बेहद प्यार करता हूँ _ यह कहकर रोहित राधिका के होंटों पर चुंबन करने वाला था _ तभी राधिका बोली _ रुको रोहित _ सच में मैं भी तुमसे बेहद प्यार करती हूँ _
» मगर मैं अभी तुम्हारे साथ ये सब नहीं कर सकती _ प्लीज _ ये कहकर राधिका ने रोहित के मुहँ पर अपना हाथ रखकर कहा _ रोहित हमे अभी अपनी पढ़ाई मे ध्यान देना चाहिए !
» प्यार तो मैं तुमसे ही करती हूँ _ और बहुत पहले से करती थीं _ लेकिन क्या करू एक लड़की हूँ _ आगे होकर बोलने मे बहुत डर लगता हैं _ मुझे _ लेकिन अब बोलती हूँ _ आई लव यू रोहित _ मगर मैं तुमसे अभी HUG से ज्यादा कुछ नहीं कर सकती _ क्योंकि मुझे अपने पापा की इच्छा भी तो पूरी करनी हैं ना _ मुझे पढ़ लिख कर कुछ बनना हैं _ यही मेरे पापा की इच्छा हैं _ मेरे पापा मेरे लिए बहुत मेहनत कर रहे हैं _ रोहित _ और मेरा भी फर्ज बनता हैं कि मैं भी उनका सपना पूरा जरूर करू !
» और हाँ _ रोहित मैं तुमसे वादा करती हूँ कि _ तुम्हारे सिवा मैं किसी से भी शादी नहीं करूंगी _ लेकिन अभी हमे पढ़ाई में ध्यान देना चाहिए _ और जब भी हमारा HUG लेने का मन करेगा _ तो वो हम कर लेंगे _ ओके रोहित _ रोहित _ राधिका की बात मान गया _ और उसे दुबारे अपनी बाँहों मे लपेट लिया !
» अब राधिका और रोहित की स्कूल की पढ़ाई पूरी हो गई _ और फिर उनका कॉलेज भी पूरा हो गया _ अब उनका प्यार भी बहुत गहरा हो चुका था _ एक बार रोहित ने राधिका को एक बड़े पार्क में बुलाया _ राधिका वहाँ आ गई _ तो अचानक बहुत तेज बारिश आ गई _ राधिका व रोहित _ एक बड़े पेड़ के नीचे जाकर खड़े हो गए _ मगर फिर भी वहाँ _ बारिश की छोटी छोटी बुँदे गिर रही थीं _ बचते बचते भी वो दोनों भीग ही गए _
यह कहानी भी पढ़ें ⇓⇓⇓⇓⇓
» ये देखकर राधिका _ पेड़ के नीचे से बाहर आकर नहाने लगी _ रोहित भी उसके साथ आ गया _ राधिका बहुत खूबसूरत लग रही थीं _ उसके कपड़े बारिश की वजह से उसके बदन से चिपके हुए थे _ यह देखकर रोहित बहक गया _ और वो सीधा राधिका से चिपक गया _ अब भारी बारिश मे वो दोनों ऐसे चिपके हुए थे _ जैसे उन्हे कोई देख ही ना रहा हो _ थी राधिका ध्यान देती है _ कि कुछ कपल्स उन्हे देख रहे थें _ यह देखकर राधिका पेड़ के पीछे चली गई _
» रोहित भी उसके पीछे चल गया _ और सीधा उसने राधिका के होंट चूम लिए _ अब राधिका भी उसका साथ देने लगी _ दोनों मिलकर बहुत देर तक प्यार कर रहे थें _ अब रोहित राधिका के होंट चूमता हुआ उसकी गर्दन तक आ गया _ रोहित राधिका को और भी मदहोश करता _ उससे पहले ही राधिका ने _ उसके होंटों पर अपनी प्यारी उँगलिया रख दी और मुसकुराती हुई _ उससे दूर हो गई !
» तभी रोहित बोला ऑफ हो यार _ कितना अच्छा मुड़ था _ चलो कोई नहीं _ आगे से हम इसी पार्क में मिल करेंगे _ ओके जान _ अब कई दिन बीत गए _ राधिका रोहित से प्यार करने के साथ साथ _ अपनी पढ़ाई पर भी खूब ध्यान दे रही थीं _ अब दोनों मे से किसी से भी एक दूसरे के बिना नहीं रहा जा रहा था _ क्योंकि उम्र ही ऐसी थीं _ अब ऐसा कोई दिन नहीं जाता था _ कि जब तक वो दोनों एक दूसरे का चेहरा ना देख ले _ तब तक उन्हे चेन नहीं मिलता था _ दो दिल एक जान वाला प्यार हो चुका था _ अब राधिका की पढ़ाई भी पूरी हो चुकी थीं !
» लेकिन उसे अब कुछ बनने से पहले रोहित से शादी करनी थीं ! राधिका ने रोहित के बारे मे अब अपने पिता को भी बता दिया था ! वह भी खुश थें !
» तभी एक दिन अचानक राधिका की तबीयत बहुत तेज खराब हो जाती हैं _ उसके घरवाले जल्दी से उसे अस्पताल ले जाते हैं _ कुदरती उस दिन उस अस्पताल मे राधिका नाम की दो महिला एडमित थीं _ फिर क्या _ वो सरकारी अस्पताल वाला हाल _ दोनों की रिपोर्ट आपस मे बदल गई _ डॉक्टर ने राधिका के पिताजी को कहा कि आपकी बेटी को केंसर हैं _ यह सुनते ही राधिका और उसके पिता के तो पैरों तले जमीन ही खिसक गई !
» अब क्या था _ राधिका का तो रो रो कर बुरा हाल था _ लेकिन आखिर मे उसने सोचा कि _ अब वो रोहित से शादी नहीं करेगी _ राधिका और उसके पिता अब घर चले गए _ उसके पिता सोच रहे थें _ कि अपना मकान बेचकर _ वो अपनी बेटी का प्राइवेट इलाज करवाएंगे !
» मगर उनकी बेटी ने उनकों मकान बेचने से मना ही कर दिया _ अब राधिका ने रोहित से मिलना बंद कर दिया _ रोहित को कुछ भी समझ नहीं आ रहा था _ कि क्या हुआ हैं _ मगर राधिका उससे किसी भी हाल मे मिलना नहीं चाहती थीं _ क्योंकि वो उसकी जिंदगी खराब नहीं कर सकती थीं _ अब कई दिन बीत गए थे रोहित को बहुत गुस्सा आ रहा था _ कि कुछ तो बात हुई हैं _ तभी एक दिन रोहित रात के समय उसके घर पहुँच जाता हैं _
» और जाकर उसके पिता के सामने ही उसके सिने से लगकर रोने लगता हैं _ और कहता हैं कि राधिका तुम्हें पता हैं न कि मैं तुम्हारे बिना एक दिन भी नहीं रह सकता _ और तुम हो कि 15 दिनों से मुझसे बात तक भी नहीं की _ ऐसा क्यों कर रही हो मेरे साथ _ बोलो !
» तभी अचानक राधिका ने रोहित के एक थप्पड़ मारते हुए कहा कि मैं तुमसे अब प्यार नहीं करती _मुझे कुछ बनना हैं _ आगे बढ़ना हैं _ तुम्हारे साथ रहकर तो मेरी जिंदगी ही खराब हो गई _ पता नहीं किस नसुम घड़ी मे तुम मुझसे मिले थे _ निकल जाओ यहाँ से _ और हाँ ये गलती से भी मत सोच लेना कि _ मैं तुमसे शादी करूंगी _ मैं तुमसे शादी नहीं कर सकती ! रोहित आँखों में आँसू लिए कहता हैं कि _ राधिका तुम्हें क्या हो गया
» कुछ तो बात जरूर हैं _ जो कि तुम मुझे बता नहीं रही _ तुम्हें याद हैं उस पेड़ के नीचे हमने साथ बैठकर हमने कसम खाई थीं _ कि हम साथ जियेंगे और साथ मरेंगे !
» एक दूसरे का साथ कभी नहीं छोड़ेंगे _ चाहे कुछ भी हो जाए ! शायद तुम ये सब भूल गई राधिका और मुझे तो लगता हैं _ तुम्हारी जिंदगी मे कोई ओर लड़का आ चुका हैं – इसीलिए तुम आज ऐसा कह रही हो ! ठीक हैं राधिका तुम मुझे छोड़ना चाहती हो तो छोड़ दो !
» मगर मैं तुम्हें ना तो कभी भूल सकता _ और ना ही तुम्हें छोड़ सकता हूँ !
» ये कहकर रोहित आँखों में आँसू लिए वहाँ से चला जाता हैं _ पीछे से राधिका का रो रो कर बुरा हाल हो गया _ और वो अपने पिता के गले से लगकर बहुत रोते हुए बोली _ कि पापा _ ऐसा क्यों किया मेरे साथ भगवान जी ने _ और आज मैंने रोहित पर हाथ भी उठा दिया _ लेकिन पापा आप उसे मेरी बीमारी के बारे मे कभी मत बताना _ वरना वो किसी भी हाल में मुझे नहीं छोड़ेगा _ पापा
» उसके पिता बोले _ कि बेटी तू सोच रही हैं _ कि रोहित तुझे भूल जाएगा _ ऐसा कभी नहीं हो सकता _ वो तुझसे शिद्दत वाला प्यार करता हैं _ मैं तो कहता हु कि हमें रोहित को सब कुछ बता देना चाहिए !
» लेकिन राधिका ने उन्हे बिल्कुल मना कर दिया _ अब कई दिन बीत गए _ उधर रोहित का राधिका के बिना रो रो कर बुरा हाल था _ और इधर राधिका _ रोहित के लिए बड़ी बैचेन रहती थीं _ ऐसे तड़पते हुए दोनों को एक महिना हो गया _ और अब रोहित को ऐसा लग रहा था _ कि शायद राधिका को किसी और से प्यार हो गया _ अब रोहित बहुत ही ज्यादा निराश हो गया था _ और उसने भारत छोड़ने का फैसला कर लिया _ उसने अपने एक दोस्त से नौकरी कई बात की _ उसका दोस्त विदेश मे काम करता था _ तो उसने रोहित का भी VISA वहाँ लगवा दिया _ और रोहित तो पढ़ा लिखा भी था !
» अब 15 दिनों मे ही VISA पास पास हो गया _ और उसकी विदेश मे नौकरी लग गई _ अब बस उसे समझो कि दो चार दिनों मे ही विदेश निकलना था !
» इधर दो दिनों के बाद राधिका और उसके पिता एक प्राइवेट अस्पताल मे उसकी रिपोर्ट दिखाने के लिए गए _ तभी एक बड़े अस्पताल मे डॉक्टर ने कहा कि इसका तो बहुत लंबा इलाज चलेगा _ और आपकी बेटी को तो जान का खतरा भी हैं _ आप ऐसा करो अपना नंबर बता दीजिए _ मैं तुम्हें कल फोन करता हूँ कि आपकी बेटी को कब एडमित करना हैं _ तभी डॉक्टर कहता हैं _ चलो रहने दो इसकी रिपोर्ट पर आपका नंबर लिखा हैं _ ये नंबर तो आपका ही हैं ना एक बार चैक कर लीजिए !
» तो राधिका के पिता रपोर्ट पर लिखा नंबर देखते हैं _ नंबर देखते ही वो चौक जाते हैं _ और कहते हैं ये नंबर किसका हैं _ और ये रिपोर्ट पर लिखा नंबर हमने पहले क्यों चेक नहीं किया _ तभी वो अपनी बेटी राधिका का हाथ पकड़कर बाहर ले जाते हैं _ और कहते हैं कि बेटी शायद ये रिपोर्ट तेरी नहीं हैं _ उस पर्चे पर तो मैंने अपना खुद का नंबर लिखवाया था _ तभी जल्दी से उस नंबर पर राधिका के पिता फोन करते हैं _ तो उन्हे पता चलता हैं कि उस घर में भी राधिका नाम की एक महिला हैं _ और वो बहुत ही ज्यादा बीमार है _ ( सिरीअस हैं ) !
» अब राधिका के पिता राधिका से कहते हैं _ कि बेटी तू बिल्कुल ठीक हैं तुझे कोई भी बीमारी नहीं हैं _ अब जा रोहित के पास जल्दी कहीं देर ना हो जाए !
» राधिका जल्दी से रोहित के घर जाती हैं _ घर पर उसके माता पिता थे _ वो बोले कि अब क्यों आई हो _ अब तो रोहित एयरपोर्ट गया और थोड़ी देर मे उसकी फ्लाइट हैं _ अब भागती हुई राधिका _ ऑटो मे बैठती है _ और ऑटो मे से वो रोहित को फोन करती हैं _
» मगर रोहित उसका फोन बार बार काटता रहता हैं _ राधिका ऑटो में ही रोने लग जाती हैं _ क्योंकि 15 मिनट में ही वो निकलने वाला था _ और राधिका _ एयरपोर्ट आधे घंटे के बाद पहुंचेगी _ राधिका निराश हो जाती हैं _ तभी ऑटो वाला बोलत हैं कि मैडम अगर आपके पति आपका फोन नहीं उठा रहे तो मेरे फोन से फोन कर लीजिए !
» राधिका रोती हुई _ जल्दी से ऑटो वाले भैया का फोन लेकर रोहित को फोन करती हैं _ अब रोहित फोन उठाकर बोलता हैं _ हैलो कौन _ रोहित मैं राधिका _ राधिका बहुत रो रही थीं _ तो रोहित बोला कि क्या बात हैं राधिका इतना रो क्यों रही हो _ तब राधिका सारी की सारी बात रोहित को बता देती हैं _
» अब जल्दी से रोहित एयरपोर्ट से बाहर आता हैं _ और बाहर आते ही _ दोनों भागतें हूएं _ एक दुसरें के सीने से लिपट जाते हैं _ रोहित रोता हुआ कहता कि राधिका तुम एक बार तो मुझे बता देनी यार _ तुम्हें पता हैं कि तुम्हारे लिए मैं कितना तड़पा हूँ !
» रोहित मुझे माफ कर दो _ प्लीज _ मैं बहुत डर गई थीं _ ये कहकर राधिका खूब रोने लगी !
» अब रोहित उसे घर ले जाता हैं _ घर पर उसके पिताजी भी थें _ वो उन दोनों को एक साथ देखकर बहुत खुश थें _ फिर कुछ दिनों मे रोहित ने राधिका से शादी कर ली !
» और आखिर में उनका सच्चा प्यार मिल ही गया _💚💚💚💚💚
» आपका धन्यवाद