
दूसरी दुनियाँ का रहस्य – पुरानी गुफ़ा । Horror Stories In Hindi
» रामगढ़ गाँव की एक बहुत ही पुरानी और सच्ची कहानी हैं _ दोपहर के 12 बजे से लेकर रात के 12 बजने तक गाँव के बीचों बीच बने _ एक पुरानी गुफ़ा से अजीबो गरीब आवाजे आती थीं _ इन आवाजों मे इतना दर्द होता था _ कि सिर्फ सुनने से ही दिल की धड़कने तेज हो जाए _ इस गुफ़ा से गुजरने वाले हर शक्ष को _ उसका नाम उस गुफ़ा के अंदर गूँजता सुनाई देता था !
» पिछले 37 सालों से इस गुफ़ा के अंदर से भयानक आवाजे और खतरनाक हरकते होती ही जा रा रही हैं _ एक तो ये गुफ़ा गाँव के बीचों बीच हैं _ तो ऐसे में गाँव के लोगों को इस गुफ़ा के खौफ को खत्म करना ही होगा !
» और तभी खत्म होगा _ जब अंदर से ये खौफनाक आवाजे आना बंद होगा _ साल 2013 की बात हैं जब 2 पेरानार्मल इंवेस्टिगेटर राजू और अनमोल को इस गुफ़ा का रहस्य जानने के लिए बुलाया जाता हैं _तभी वो दोनों रहस्य का पता लगाने गुफ़ा की ओर जाते हैं _ तभी गाँव का एक आदमी ( गोपाल ) उन दोनों से कहता हैं !
» गोपाल – साहब जी , आप लोग अंदर जाने की जिद छोड़ दो _ अभी भी कह रहे हैं कि इस गुफ़ा का सच बहुत ही खतरनाक होगा !
» राजू बोला – अरे गोपाल जी हमारी तो ये ड्यूटी हैं _ हमारा डिपार्टमेंट हमे जो काम देता हैं _ उसे तो पूरा करना ही हैं _ नहीं तो हमे हमारी नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा !
» ये कहते हुए राजू और अनमोल उस गुफ़ा ही ओर चल पड़ते हैं _ और शम के करीब 5 बजे गुप्त तरीके से दोनो पैरानर्मले स्पेसलिस्ट उस भूटिया गुफ़ा के अंदर पहुँच जाते हैं _ राजू और अनमोल के अंदर गुफ़ा मे जाते ही उन दोनों के नाम रक गुस्सेल आवाज मे वहाँ गूंजने लगती हैं _ ( यहाँ से चले जाओ वरना मारे जाओगे _ तुम लोग इस दर्द की दुनियाँ से बाहर निकल जाओ _ नहीं तो तुम दोनों की मौत आज रात 12 बजे तय हैं !
» अनमोल _ यार राजू ये गुफ़ा कितनी अजीब हैं _ आज तक ऐसा कोई कैस हेंडले नहीं किया _ जहां बेजूबान गुफ़ा धमकी देता हैं !
» राजू _ भूतिया जगह हमेशा अजीब और खतरनाक ही होती हैं _ बस अब सोचना कम करो और टार्च की मदद से पिक्चर कलेक्ट करो !
» तभी अनमोल गुफ़ा की हर तरफ से पिक्चर कलेक्ट करते करते आगे बढ़ने लगता हैं _ तभी अनमोल को अचानक बड़े बढ़े कदमों की आवाज सुनाई देने लगती हैं _ ये आवाज उसके ठीक बगल से ही आ रही थीं _ अनमोल उस कदमों की आवाज का पीछा करते – करते गुफ़ा के आखिरी ओर पहुँच जाता हैं !
» तभी उसे गुफ़ा के अंत मे एक दरवाजा दिखाई देता हैं _ उस दरवाजे पर लिखा था _ ( दूसरी दुनियाँ का दरवाजा ) अनमोल मन ही मन मे ये सोच रहा था _ कि ये दरवाजा कहीं दूसरी दुनियाँ का तो नहीं _ तभी उसे दरवाजे के उस पार से एक आवाज सुनाई देती हैं _ ( अनमोल बेटा मैं तुनहार दादा मेरे पास आ जाओ बेटा !
» अनमोल _ बाप रे .. ये कैसा दरवाजा हैं _ ये तो मेरे दादा जी की आवाज हैं !
» अनमोल को उस दरवाजे के पीछे से उसके दादा जी की आवाज सुनाई दे रही थीं _ वो सुनकर अनमोल खुश और इमोशनल हो रहा था _ इसी इमोशन मे वो एक गलती करने जा रहा था _ उसने दरवाजा खोलने के लिए जैसे ही अपना हाथ आगे बढ़ाया कि तभी पीछे से राजू की एक चीख पूरी गुफ़ा मे गूंजने लगी _ राजू की चीख सुनकर अनमोल भागता हुआ पीछे गया _ और अनमोल राजू के पास पहुँचा _ तो उसने देखा वह तो बिल्कुल नॉर्मल खड़ा था _ जैसे कुछ हुआ ही ना हो !
» अनमोल _ राजू ये कैसा गंदा मजाक हैं _ तुम अभी चीखे क्यों _ ???/_ वो भी इतनी जोर से _ इतनी जोर से मुझे आवाज देने की क्या जरूरत थीं _ तुम्हें पता हैं मैं कितना डर गया था !
» अनमोल की बात सुनकर भी राजू हल्का मुस्कुराता हुआ चुप चाप खड़ा रहा _ और बोला कि अनमोल भला मैं क्यों तुम्हें आवाज देने लगा _ और तुम पसीने से इतना भीगे हुए क्यों हों _ और डरे हुए भी तुम बहुत हो _ क्या बात हैं _ तभी अनमोल राजू को उसी दरवाजे की ओर चलने का इशारा देता हैं _ जहां लिखा था दूसरी दुनियाँ का दरवाजा _ दोनों उस गुफ़ा के अंत मे उस दरवाजे की ओर पहुंचते हैं जहां से दूसरी दुनियां के लोगों की आवाजे आ रही थीं _ और शायद दूसरी दुनियाँ का रास्ता शुरू होता हैं !
» अनमोल _ राजू ये देखो मैंने अभी तुरंत कुछ देर पहले अपने दादा जी की आवाज इस दरवाजे के पीछे से सुनी _ मुझे लगता हैं कि इसके पीछे मरें हुए लोगों की दुनियाँ हैं !
» राजू _ तो ये दरवाजा खोलकर ही देख लो !
» अनमोल _ सही कहा _ मैं ये दरवाजा खोल कर देखता हूँ _तभी अनमोल दरवाजा खोलने ही वाला था _ कि अचानक उसकी नजर राजू के शरीर पर पड़ती हैं ! तब वह उसे गौर से देखता हुआ बोला !
» अनमोल _ यार राजू जब तू इस गुफ़ा मे आया था _ तब तुमने सफेद शर्ट और नीली जींस पहनी हुई थीं _ और अभी तुमने काली जींस और लाल शर्ट पहनी हैं _ भाई आखिर तुमने कपड़े कब बदले !
» तभी अचानक राजू के दांत बाहर आने लगते हैं _ और उसका कद बड़ा होने लगता हैं _ उसके हाथ के नाखून बड़े होने लगे थें _ और अब वो पूरी तरह से एक डेविल बन चुका था _ वह डरावनी हंसी के साथ एक भारी आवाज में कहता हैं !
» डेविल _ तेरे राजू को मैंने अभी 10 मिनट पहले ही इस दरवाजे के पार भेज दिया हैं _ जब तुमने उसकी चीख सुनी थीं !
» अनमोल _ बहुत ज्यादा डरते हुए बोला “” मतलब की तुमने राजू को मार डाला !
» डेविल _ तुझे कोई शक हैं तो जा इस दरवाजे के उस तरफ चला जा _ तुझे तेरा दोस्त वहीं मिलेगा जिस दुनियाँ से तू आया हैं _ वहाँ तो मरने से पहले लोग रहते हैं _ और अब तू जिस दुनियाँ में जाएगा _ वहाँ मरने के बाद लोग रहते हैं मौत की दुनियाँ मे तेरा स्वागत हैं !
यह कहानी भी पढ़ें ⇓⇓⇓⇓⇓
» इसके बाद अनमोल डर के मारे भागने की कोशिश करता हैं _ लेकिन उसके सामने तो वह रक्षाश खड़ा था _ अब एक मात्र रास्ता वो दरवाजा ही था _ उसने सोचा कि ये दरवाजा इस गुफ़ा के बाहर जाने का रास्ता होगा तभी अनमोल खुद की जान बचाने के लिए दरवाजा खोल देता हैं _ उसके दरवाजे के अंदर पूरा अंधेरा ही दिखाई देता हैं और उस दरवाजे के अंदर से रोने और चिल्लाने की आवाजे आने लगती हैं !
» अनमोल इससे पहले की दरवाजे को बंद करता एक लंबा सा हाथ उस दरवाजे के अंदर से आया और अनमोल को उस दूसरी दुनियाँ की तरफ खींच लिया !
» इससे अनमोल के मुहँ से बड़ी तेजी से चीख निकल गई !
» बचाओ “” मुझे कोई बचाओ _ लेकिन वो लंबा स हाथ उसे अंदर की तरफ खींचे जा रहा था _ और अनमोल खूब रोता हुआ चिल्लाए जा रहा था _ बचाओ मुझे बचाओ “” मुझे बाहर निकालो _ मैं मरना नहीं चाहता _ लेकिन उस बेचारे अनमोल को कौन बचाता _ बाहर डेविल खड़ा था और अंदर दूसरी दुनियाँ के रहस्य ने उसे अपनी तरफ खींच ही लिया !
» काश राजू और अनमोल ने उस बूढ़े व्यक्ति की बात मान ली होती _ तो वो दोनों उस रहस्यमयी गुफ़ा मे ना फसते !
» आज तक कई लोगों ने गुफ़ा के अंदर जाकर उसके रहस्य को जानने की कोशिश की हैं _ लेकिन कोई भी उस गुफ़ा के रहस्य को जान ना सका _ वहाँ तो बस हर समय एक बूढ़ा व्यक्ति ही रहता हो जो सबको गुफ़ा के अंदर जाने से रोकता हैं _ जो भी उस बूढ़े व्यक्ति की बात मान लेता हैं वह बच जाता हैं !
» और जो उसकी बात ना मानकर गुफ़ा मे चला जाता हैं _ वह जिंदा वापस कभी नहीं आता हैं !!
» आपका धन्यवाद !!