
IAS ऑफिसर कैसे बने ? पूरी तैयारी कैसे करें ? – How To Become An IAS Officer ?
» जीवन मे हर व्यक्ति का अपना एक सपना होता है, की वह जीवन मे बड़ा आदमी बने , या कुछ करके दिखाए एसे ही कुछ छात्र होते हैं जिन्हे बचपन से ही शौख होता है की वह IPS Officer या IAS Officer या फिर IFS Officer बनेंगे , परंतु बहुत कम लोग ऐसे होते हैं, जो इन कठिन परीक्षाओ को पास कर पाते है । क्योंकि यह परीक्षाऐ बहुत मुश्किल होती है।
» IAS Officer ki full form – ″ Indian Administrative Service ” UPSC कइ परीक्षा मे जो भी उम्मीदवार को आईएएस बनाया जाता है। ias को कुछ साल काम करने के पश्चात जिला मैजिस्ट्रेट का पद दे दिया जाता है, या फिर जिला कलेक्टर का पद भी दिया जा सकता है, आईएएस अधिकारी भारत सरकार के सभी विभागों का नेतृत्व करते हैं, संसद मे बनने वाले सभी प्रकार के कानूनों को ias officer अपने- अपने इलाकों मे लागू करवाते हैं, इसके साथ – साथ नए कानून बनाने मे भी आईएएस ऑफिसर अहम भूमिका निभाते हैं।
Eligibility For IAS Officer
» यदि आप IAS Officer बनना चाहते हैं , तो हम आपको बता दें आईएएस बनना कोई आम बात नही है इसके लिए हमे बहुत कठिन परीक्षा पास करनी होती है और सरकार के द्वारा योग्यता निर्धारित क गई है यदि आपकी योग्यता भी उस अनुसार है तभी आप आईएएस अधिकारी बनने के लिए आवेदन दे सकते हैं।
Qualification For IAS Officer
» सब से पहले आपको 12 वी कक्षा पास करनी होती हैं और बरहवी कक्षा आप किसी भी सब्जेक्ट से पास कर सकते हैं परंतु 12 वी कक्षा मे आपके कम से कम 60% अंक होना आवश्यकता है।
» बारहवीं कक्षा के पश्चात आपकों किसी अच्छे मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय मे से ग्रेजुएशन करनी होती है , ग्रेजुएशन भी आप किसी भी विषय मे कर सकते हैं परंतु आपको नॉलेज होना अच्छी बात है ।
» यदि आप ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर मे है तो भी आप इस परीक्षा को दे सकते हैं, और आप भारत के नागरिक होने चाहिए तभी आप इस परीक्षा के लिए आवेदन दे सकते हैं।
» आपकी उम्र 32 साल से कम होनी चाहिए यदि आप जनरल कैटेगरी से है, कुछ जातियों को सरकार के द्वारा उम्र मे छूट भी दी जाती है, यदि आप obc कैटेगरी से है तो आपको 3 वर्ष कइ छूट आयु मे दी जाती है , मतलब 35 वर्ष कइ आयु तक आप आवेदन दे सकते है , और यदि आप sc /st जाति से हैं तो आपको 5 साल कइ छूट दी जाती है मतलब sc/ st वाले कैंडिडेट 37 वर्ष की आयु तक आवेदन दे सकते है।
» इसके अतिरिक्त आवेदन करने वाला व्यक्ति यदि विकलांग है, तो वह 47 वर्ष की आयु तक आवेदन दे सकता है।
IAS Ke Liye Phyisical Requirement
» आईएएस बनने के लिए आप कइ लंबाई आपका वजन या आपकी छाती बिल्कुल भी मायने नही रखती , परंतु आप शारीरिक स्वास्थ्य होने चाहिए ।
» आईएएस के लिए आवेदन देने वाले उम्मीदवार की आँखों की रोशनी बिल्कुल सही होनी चाहिए , और कानों कानों से बिल्कुल सही सुनना चाहिए यदि आँख या कान मै कुछ परेशानी है, तो वह व्यक्ति आईएएस पद के लिए आवेदन नही दे सकते ।
» यदि आपके हाथ पर कोई permanent tatoo है, तो भी आप आवेदन नहीं दे सकते है, और यदि आप ऐसा सोच रहे है, की इस परीक्षा के लिए आप टैटू हटवा देंगे तो हम आपको बता दे, की आपके हाथ पर किसी भी प्लास्टिक सर्जरी का कोई निशान नही होना चाहिए ।
IAS Officer Kaise Bane (How To Become IAS Officer )
» यदि आप आईएएस ऑफिसर बनना चाहते हैं तो इसकी परीक्षा की अच्छे से तैयारी करनी पड़ती है, जो की upsc के द्वारा आयोजित कराई जाती है, आईएएस की परीक्षा तीन चरणों मे होती है।
प्रारम्भिक परीक्षा ⇓ मुख्य परीक्षा ⇓ साक्षात्कार ⇓
प्रारम्भिक परीक्षा
» प्रारम्भिक परीक्षा आईएएस की पहली होती है इस परीक्षा मे आपसे दो परिक्षए ली जाति है । पहली परीक्षा मे आपसे जनरल स्टडीज से संबंधित प्रश्न जाते है और दूसरी परीक्षा मे आप से general study (csat) के प्रश्न पूछे जाते हैं और यह सभी प्रश्न बहुविकल्पी प्रश्न होते हैं मतलब की इन सभी प्रश्नों के चार उत्तर होते है, और आपको उन मे से कोई एक उत्तर चुनना होता है, और इसके साठ – साथ इस परीक्षा मे नेगेटिव मार्किंग होती है यदि आप किसी प्रश्न का उत्तर गलत देते हैं , तो आपके कुछ अंक काट लिए जाते है, जिससे आपका काफी नुकसान हो सकता है।
मुख्य परिक्षा
» यदि आप प्रारम्भिक परीक्षा मे सफल हो जाते हैं तभी आप मुख्य परिक्षा दे पाते हैं, आईएएस कइ मुख्य परीक्षा मे आपकी 9 परिक्षाऐ होती है , सबसे पहली परीक्षा Compulsory Indian Language की होती है, फिर तीसरी परीक्षा मे आपसे essay लिखवाई जाते हैं, फिर उसके पश्चात जनरल स्टडी 1st , जनरल स्टडी 2nd, जनरल स्टडी 3th, जनरल स्टडी 4th, आदि सभी परिक्षाऐ होती हैं।
साक्षात्कार
» जब आप प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा मे सफल हो जाते हैं, तो आपको उसके पश्चात इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है इंटरव्यू मे आपसे कुछ ऐसे प्रश्न पूछे जाते है , जिनका उत्तर आपको अपनी बुद्धि के बल पर देना होता है, इंटरव्यू मे आपके कॉन्फिडेंस को भी चेक किया जाता है और यह देखा जाता है, की अंदर एक आईएएस ऑफिसर बनने की काबिलियत है भी या नही ।
» जब आप यह तीनों परिक्षऐ पास कर लेते हैं तो उसके पश्चात आपको ट्रेनिंग लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ ऐडमिनिस्ट्रेशन मे की जाती है , फ्री ट्रेनिंग के 12 महीनों के बाद जिले का प्रशिक्षण दिया जाता है , जब आप इन सभी ट्रेनिंग को पूरा कर लेते हैं तो आप आईएएस बन जाते हैं।
IAS की पूरी तैयारी कैसे करें ? – How To Prepare For IAS Exam ?
» यदि आपने आईएएस इग्ज़ैम के लिए आवेदन दिया है या फिर देने की सोच रहे है तो यह बहुत जरूरी होता है कइ आपको इसकी बहुत अच्छे से तैयारी करनी होती है , क्योंकि इस परीक्षा मे कॉम्प्टीशन भी काफी अधिक होता है । इस परीक्षा को हर साल लाखों छात्र देते हैं परंतु सिर्फ कुछ ही छात्र इसमे उत्तीर्ण हो पाते है, क्योंकि यह बहुत ही कठिन परीक्षा होती है ।
Coching From Best Insititute
» इस परीक्षा की अच्छी तरह तैयारी करने के लिए आप किसी भी अच्छी institut या कोचिंग सेंटर कइ सहायता भी ले सकते है , वहाँ पर आपको बहुत अच्छे से तैयारी कराई सेंटर जाएगी , क्योंकि कोचिंग इंस्टीट्यूट या कोचिंग सेंटर के टीचर्स को यह पता होता है की परीक्षा मे किस हिसाब से प्रश्न पूछे जाएंगे , और कौन से प्रश्न पूछे जा सकते है इसलिए वह आपकी परीक्षा आसानी से पास करा सकते है।
Self Study
» यदि आपको अपने ऊपर पूरा विश्वास है की आप स्वयं से पढ़ाई करके भी इस परीक्षा मे पास हो सकता है , तो आप खुद भी इस परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं , इसके लिए आप किसी भी बुक की दुकान से इस परीक्षा की बुक को खरीद सकते हैं, इसके साथ- साथ अच्छी तैयारी करने के लिए आप पिछले साल के प्रश्न भी खरीद सकते हैं , उनसे भी आपकों अच्छी तैयारी करने के लिए आप पिछले साल के प्रश्न भी खरीद सकते हैं , उनसे भी आपको तैयारी करने मे काफी सहायता मिलेगी ।
Group study
» यदि आपके साथ आपके दोस्त भी है, तो जिन्होंने आईएएस कइ परीक्षा के लिए आवेदन दिया है, तो आप उनके साथ मिलकर ग्रुप स्टडी कर सकते हैं , क्योंकि यदि आप साथ मे बैठकर पढ़ते हैं , तों अच्छे से पढ़ाई होती है , और ग्रुप के सभी मेंबर एक दूसरे के सभी डाउट क्लियर कर देते हैं।
Internet
» आप इस परीक्षा कइ तैयारी करने के लिए इंटरनेट की सहायता भी ले सकते है। आप सब लोग भली भांति जानते है कि कोई भी चीज ऐसा नही जो इंटरनेट पर नही मिलता है, यदि आप यूट्यूब पर काफी आईएएस की कोचिंग सर्च करते हैं , तो आपको यूट्यूब पर काफी ऐसे चैनल मिल जाएंगे जो आपकों आईएएस परीक्षा की काफी अच्छी तैयारी मुफ़्त मे करा देंगे , इसके अतिरिक्त भी यदि आपको कोई डाउट है , तो वह इंटरनेट की सहायता से क्लियर हो जाएगा ।
Salary Of IAS Officer ?
» यदि हम बात करें कि शुरुआत मे आईएएस ऑफिसर कइ सैलरी कितनी होती है , तो हम आपको बता दें की शुरुआत मे आईएएस की सैलेरी 80000 से लेकर 100000 तक हो सकती है। परंतु जैसे – जैसे आपको अनुभव होता रहता है उसके साथ – साथ आपकी सैलेरी भी बढ़ा दी जाती है।
» यदि आईएएस अधिकारी कहीं पर भी जा रहा है , तो उसका पूरा खर्चा सरकार स्वयं उठाती है , इसके अतिरिक्त आईएएस अधिकारी के बच्चे अभी स्कूल मे पढ़ रहे है तो उसकी फीस का खर्चा भी सरकार खुद से ही उठाती है।