शिक्षा की शक्ति – राधा की चाह – Inspirational Story In Hindi । Inspirational For students ।

शिक्षा की शक्ति - राधा की चाह - Inspirational Story In Hindi । Inspirational For students । Hindirama.com

शिक्षा की शक्ति – राधा की चाह – Inspirational Story In Hindi

» शिक्षा की शक्ति अलग अलग समय पर मनुष्यों ने अनुभव किया है। गाँव के उस छोटे से स्कूल मे, जहाँ धूल भरी गलियों के बीच किताबों की खुशबू फूलती थी, मास्टरजी रामप्रसाद का  जादू चलता था  । उनकी आंखे हमेशा चमकती रहती थी, जैसे किसी सपने को साकार करने के लिए बेताब हों।

» मास्टर जी का पढ़ाना सिर्फ एक नौकरी नही थी । बल्कि उनका जुनून था । वे मानते थे कि शिक्षा ही एक व्यक्ति को असली ताकत देती है। गाँव की छोटी सी लड़की राधा , मास्टरजी की इस बात को पूरी तरह से समझती थी। उसकी चमकदार आंखे हमेशा किसी नई चीज को जानने की तड़प लगती रहती थी। एक बार, मास्टरजी ने कक्षा मे एक कहनी सुनाई थी। जिसमे  एक डॉक्टर गरीबों की सेवा  करता था। उस कहानी ने राधा के मन मे डॉक्टर अट्टू इच्छा जगा दी थी।

राधा की चाह 

» मास्टर जी ,मैं बड़ी होकर डॉक्टर बनना चाहती हूँ । राधा ने एक दिन मास्टरजी से कहा।

» मास्टर जी मुस्कुराये और बोले , तुम बहुत होशियार हो, राधा । तुम्हारा सपना जरूर पूरा होगा। लेकिन राधा का परिवार बहुत गरीब था। उसके माता – पिता खेती करते थे , और उनके पास राधा की पढ़ाई के खर्च के   लिए इतने पैसे नही थे । राधा की माँ अक्सर उसे समझाती थी, बेटी तुम्हें पढ़ाई छोड़कर घर के काम मे हाथ बटाना चाहिए ।

समस्या राधा की  

» राधा बहुत दुखी हुई । उसने मास्टरजी से अपनी समस्या बताई। मास्टरजी ने राधा के  माता – पिता से बात की और उन्हे समझाया की शिक्षा ही उनकी बेटी का भविष्य है। उन्होंने राधा को एक स्कॉलरशिप दिलाई और उसे शहर के एक अच्छे स्कूल मे दाखिला दिलाया।

» शहर मे राधा के लिए सब कुछ नया था। उसे बहुत मूश्किले हुई। लेकिन उसने कभी हार नही मानी । वह दिन रात एक करके पढ़ाई करती थी। मास्टरजी की प्रेरणा और अपने परिवार  का प्यार उसके लिया हमेशा प्रेरणास्रोत रहा।

» कॉलेज मे राधा ने बहुत सारे दोस्त बनाए । उसने कई तरह की गतिविधियों मे भाग लिया । वह कॉलेज के सांस्कृतिक कार्यक्रमों मे भी हिस्सा लेती थी। राधा एक मेधावी छात्रा थी। और उसने अपनी पढ़ाई मे टॉप किया । कई सालों बाद राधा एक सफल डॉक्टर बन गई। उसने अपने गाँव मे एक छोटा सा क्लिनिक खोला । और गरीब लोगों का मुफ़्त मे इलाज करने लगी। जब भी वह अपने गाँव आती, तो सबसे पहले मास्टरजी के घर जाती।

मास्टर जी और राधा 

» मास्टरजी ने राधा को गले लगाते हुए कहा , तुमने मेरा सपना पूरा कर दिया बेटा ।

» राधा ने मुसकुराते हुए, कहा  , यह सब आपके कारण ही संभव हुआ। मास्टरजी। आप मेरे लिए हमेशा प्रेरणा रहेंगे।

» राधा के क्लिनिक मे हर दिन कई मरीज आते  थे । एक बार एक छोटी बच्ची बीमार हो गई थी। उसके माता – पिता बहुत परेशान थे। राधा ने बच्ची का इलाज किया और उसे ठीक कर दिया । बच्ची के माता- पिता बहुत खुश हुए और उन्होंने राधा को धन्यवाद दिया।

» उसने लोगों की सेवा करके बहुत संतुष्टि महसूस की।

राधा का क्लिनिक और गाँव का बदलाव  

» क्लिनिक गाँव के लोगों के लिए एक आशीर्वाद बन गया था। वह न केवल बीमारों का इलाज करती थी , बल्कि लोगों को स्वच्छता और पोषण के बारे मे भी जागरूक करती थी । उसने गाँव मे कई स्वास्थ्य शिविर आयोजित  किये , जिनमे लोगों को मुफ़्त दवाए और जाँचे उपलब्ध कराई गई।

» राधा के प्रयासों से गाँव का स्वरूप ही बदल गया। लोग अब स्वच्छता का ध्यान रखने लगे थे। बच्चे स्कूल जाने लगे थे । गाँव मे एक नई ऊर्जा का संचार हो गया  था।

राधा के सपनें 

» अपने गाँव को स्वस्थ बनाने के बाद राधा नें और बड़े सपनें देखने शुरू कर दिए । वह चाहती थी हर गाँव में एक डॉक्टर हों । उसने एक गैर सरकारी संगठन ( NGO ) शुरू किया और देश के विभिन्न गाँवों में जाकर लोगों की सेवा करने लगी ।

» राधा नें अपनी NGO के माध्यम से कई स्वास्थ्य केंद्र खोले । उसने डाक्टरों  और नर्सों को प्रशिक्षित किया । उसने गाँवों में जागरूकता अभियान चलाए ।

यह कहानी भी पढ़ें ⇓⇓⇓⇓⇓

माँ तुम ऐसी होती हो – सास बहूँ और पोते । Emotional Story In Hindi। Inspirational Stories । Moral Stories In Hindi।

राधा और मास्टर जी की दोबारा मुलाकात 

» एक दिन राधा अपनें NGO के काम से एक दूरदराज के गाँव में गई । वहाँ उसे एक परिचित चेहरा दिखाई दिया । वह मास्टर जी  थें । मास्टर जी अब बहुत बुड़े हो गए थें । लेकिन उनकी आँखों मे वह ही चमक थी।

» राधा मास्टर जी के पास गई और उन्हे गले लगा लिया । मास्टर जी ने राधा को आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा तुमने मेरा सपना पूराकर दिया , बेटा।

» राधा ने कहा , यह सब आपके कारण ही संभव हुआ, मास्टरजी । आप मेरे लिये हमेशा प्रेरणा रहेंगे।

कहानी का अंत 

» राधा ने अपना पूरा जीवन लोगों के सेवा मे लगा दिया। वह एक प्रेरणा स्रोत बन गई । उसके बारे मे कई किताबें और लेख लिखे गए । उसे कई पुरस्कार मिले । लेकिन राधा कभी नही भूली कि वह कहाँ से आई है उसने क्या हासिल किया है । वह हमेशा अपने गाँव और मास्टर  जी को याद करती रही।

कहानी का संदेश  

» यह कहानी हमे बताती है, की एक व्यक्ति अगर दृढ़ निश्चयी हो तो वह कुछ भी हासिल कर सकता है। राधा कइ कहानी हमे प्रेरित करती है । कि हम भी अपने सपनों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करें। यह कहानी हमे यह भी बताती है की शिक्षा ही एक व्यक्ति को सशक्त बना सकती है।

 

Author: Hindi Rama

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *