हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है » खाटू श्याम जी भजन » HARA HU BABA PAR TUJHPE BHAROSA HAI » Khatu Shyam Bhajan

kmc 20250104 224752

 

श्री खाटू श्याम जी भजन

हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है,

जीतूँगा एक दिन मेरा दिल ये कहता है,

मेरे मांझी बन जाओ मेरी नाव चला जाओ,

बेटे को बाबा श्याम गले लगा जाओ,

हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है,

 

मैंने सुना है तू दुखड़े मिटाता ,

बिन भोले भक्तों की बिगड़ी बनाता ,

मिलता ना किनारा है ना कोई और सहारा है,

हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है,

 

तुमसे ही जीवन मेरा ओ मेरे बाबा,

कैसे चलेगा समझ ना आता ,

तुम धीर बांधते हो तो सांसें चलती है,

मुझे समझ ना आता है क्या गलती है,

हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है,

 

परिवार मेरा तेरे गुण है जाता,

दोषी तो मै हूँ उन्हे क्यों सताता ,

उनको भी भरोसा है तूने पाला पोसा है,

हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है,

 

Author: Hindi Rama

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *