
गायक: – मुकेश
फिल्म :- अनारी (1959)
गीतकार :- शैलेन्द्र
संगीतकार :- शंकर- जय किशन
राज कपूर हिंदी गाना
किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार
किसी का दर्द मिल सके तो ले उधार
किसी के वास्ते हो तेरे दिल में प्यार
जीना इसी का नाम है
किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार
किसी का दर्द मिल सके तो ले उधार
किसी के वास्ते हो तेरे दिल में प्यार
जीना इसी का नाम है
माना अपनी जेब से फकीर हैं
फिर भी यारों दिल कए हम अमीर हैं
माना अपनी जेब से फकीर है
फिर भी यारों दिल के हम अमीर है
»मिटे तो प्यार के लिए वो जिंदगी
जले बहार के लिए वो जिंदगी
किसी को न हो हमें तो एतबार
जीना इसी का नाम है
रिश्ता दिल से दिल के एतबार का
जिंदा है हमी से नाम प्यार का
रिश्ता दिल से दिल कए एतबार का
जिंदा है हमी से नाम प्यार का
की मर कए भी किसी को याद आएंगे
किसी के आसुओं में मुस्कुराएंगे
कहेगा फूल हर कली से बार बार
जीना इसी का नाम है
किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार
किसी का दर्द मिल सके तो ले उधार
किसी कए वास्ते हो तेरे दिल में प्यार
जीना इसी का नाम है