पुत्रदा एकादशी व्रत कथा – Putrada Ekadashi Vrat Katha In Hindi । Hindi Vrat Katha ।

पुत्रदा एकादशी व्रत कथा - Putrada Ekadashi Vrat Katha In Hindi । Hindi Vrat Katha । Hindirama.com

पुत्रदा एकादशी व्रत कथा  –  Putrada Ekadashi Vrat Katha In Hindi 

⇒ पत्रदा एकादशी पौष मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को कहते हैं । इस साल यह एकादशी 10 जनवरी 2025 को हैं । मान्यता हैं कि यदि संतान सुख से वंचित दंपत्ति इस व्रत को करे और विधि विधान से इसकी पूजा करें , व पूरी व्रत की कथा का पाठ सच्चे मन से करें । तो व्रत का सम्पूर्ण फल जरूर मिलता हैं । और शीघ्र ही उनके घर में खुशखबरी आती हैं । तो आपको बताएं पुत्रदा एकादशी व्रत कथा को पूरे विस्तार से ।      

भगवान श्री कृष्ण जी नें युधिष्ठिर से कहा – राजन ! पौष के शुक्ल पक्ष की जो एकादशी हैं । उसे मैं तुम्हें बतलाता हूँ , सुनो ! संसार के हित की इच्छा से मैं इसका वर्णन करता हूँ । राजन ! पूर्वोत्तत विधि से ही यत्नपूर्वक इसका व्रत करना चाहिए इसका नाम पुत्रदा हैं यह सब पापों को हरनें वाली उत्तम तिथि हैं । समस्त कामनाओं तथा सिद्धियों के दाता ” भगवान नारायण ”  इस तिथि के अधिदेवता हैं चराचर गणियों सहित ” समस्त त्रिलोकी ” में इससे बढ़कर दूसरी कोई तिथि नहीं हैं ।

!!  पुत्रदा एकादशी सम्पूर्ण कथा  !!

पूर्वकाल की बात हैं , भद्रावती पूरी में राजा सुकेतुमान राज्य करतें थें । उनकी रानी का नाम चम्पा था । राजा को बहुत समय तक कोई वंशधर पुत्र प्राप्त नहीं हुआ । इसलिए दोनों पति पत्नी सदा चिंता और शोक में डूबे रहते थें । राजा  के पित्तर उनके दिए हुए जल को बड़े ही शोक के साथ पीते थे । और यह सोचते थें , कि राजा के बाद और कोई ऐसा नहीं दिखाई देता ,  जो हम लोगों का तर्पण करेगा । ” यह सोच – सोच कर उस राजा के पित्तर हमेशा दुखी रहतें थें ।

⇒  एक राजा घोड़े पर सवार होकर गहन वन में चलें गए । पुरोहित आदि किसी को भी इस बात का पता न था । मृग और पक्षियों से सेवित उस सघन कानन वन में राजा भ्रमण करनें लगे । मार्ग में कहीं सियार की बोली सुनाई पड़ती थीं । तो कहीं उल्लुओ की । जहाँ – तहाँ रीछ और मृग दृष्टिगोचर हो रहें थें । इस प्रकार राजा घूम – घूम कर राजा वन की शोभा देख रहें थें । इतने में दोपहर हो गई । अब राजा को भूख और प्यास सताने लगी ।   

वे जल की खोज में इधर उधर दौड़ने लगे । किसी पुण्य के प्रभाव से उन्हे एक उत्तम सरोवर दिखाई दिया । जिसके समीप मुनियों के बहुत से आश्रम थें । शोभाशाली नरेश नें उन आश्रमों की ओर देखा , तो उस समय शुभ की सूचना देने वाले शकुन होने लगे । 

राजा का दाहिना नेत्र और दाहिना हाथ फड़कने लगा । जो उत्तम फल की सूचना दे रहा था । सरोवरके तट पर बहुत से मुनि वेद पाठ कर रहें थें । उन्हे देखकर राजा को बड़ा हर्ष हुआ । वेगहोडे से उतरकर मुनियों के सामने खड़े हो गए । और पृथक – पृथक उन सबकी वंदना करनें लगें । यह सब मुनि उत्तम व्रत का पालन करने वाले थें । तब राजा नें हाथ जोड़कर बारम्बार दण्डवत किया ।

तब मुनि बोले – राजन् ! हम लोग तुम पर प्रसन्न हैं । राजा बोले – आप लोग कौन हैं  ? आपके नाम क्या हैं । तथा आप लोग किसलिए यहाँ एकत्रित हुए हैं  ? यह सब सच बताइए । 

मुनि बोले – राजन् ! हम लोग विश्वेदेव हैं । यहाँ स्नान के लिए आए हैं । माघ निकट आया हैं । आज से पाँचवे दिन माघ का स्नान हो जाएगा । आज श्री ” पुत्रदा नामकी ” एकादशी हैं । जो व्रत करनें वालें मनुष्यों को पत्र देती हैं । 

राजा नें कहा – विश्वेदेवगण ! यदि आप लोग प्रसन्न हैं , तो मुझे पुत्र दीजिए । मुनि बोले – राजन् आज के ही दिन ” पुत्रदा नामकी ” एकादशी हैं । इसका व्रत बहुत ही विख्यात हैं । तुम आज इस उत्तम व्रत का पालन करों । महाराज भगवान केशव के प्रसाद से तुम्हें अवश्य पुत्र प्राप्त होगा ।  

यह कहानी भी पढ़ें ⇓⇓⇓⇓⇓

गोगाजी महाराज की पूरी कहानी। Full Story Of Gogaji Maharaj। Hindi Kahani। Moral Stories In hindi।

इस प्रकार उन मुनियों के कहनें से उस राजा नें उत्तम व्रत का पालन किया । महर्षियों के उपदेश के अनुसार विधिपूर्वक पुत्रदा एकादशी का अनुष्ठान किया फिर द्वादशी को पारण करके मुनियों के चरणों में बारम्बार मस्तक झुकाकर राजा अपने घर आए । तदन्तर रानी नें गर्भ धारण किया । 

⇒  प्रसवकाल आने पर पुण्यकर्मा राजा को तेजस्वी पुत्र प्राप्त हुआ जिसने अपने गुणों से पिता को संतुष्ट कर दिया । वह प्रजाओ का पालक हुआ । 

⇒  इसलिए पुत्रदा एकादशी व्रत का उत्तम व्रत अवश्य करना चाहिए । यह व्रत पुत्र की प्राप्ति के लिए हर मनुष्य को पूरे पालन और निष्ठा के साथ अवश्य करना चाहिए । और इस व्रत को करके इस लोक मे पुत्र पाकर मृत्यु के पश्चात वह लोग स्वर्गगामी होते हैं । व भगवान नरयाण सभी एकादशी व्रत करने वालों की इच्छा जरूर पूरी करतें हैं । बोलो श्री नारायण   

 

 

Author: Hindi Rama

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *