
सबसे बड़ा मनहूस कौन – Story Of Akbar Birbal
» एक बार की बात हैं ! बादशाह अकबर बिस्तर से ही अपने सेवाको को पानी लाने का आदेश दे रहें थें ! उसी समय बादशाह के कमरें के पास से कूड़ा साफ करनें वाला सेवक गुजर रहा था !
» उसने जब देखा कि महाराज को प्यास लगी हैं ! लेकिन उनके आस -पास कोई भी सेवक नहीं हैं ! तो वह खुद ही बादशाह अकबर के लिए पानी ले गया ! उस कूड़ा उठानें वाले सेवक को पानी लिए अपनें कमरे में खड़ा देखकर अकबर चौंक गए !
» लेकिन उन्हें प्यास बहुत लगी थीं
» ऐसे में बिना सोचे समझे ही अकबर नें उसका लाया हुआ गिलास पकड़ा और पानी पी लिया !
» उसी समय अकबर के कुछ खास कार्यकर्ता उनके कमरें मे में पहुँचें ! उन्होनें कूड़ा उठानें वाले सेवक को वहाँ देखते ही उसे तुरंत कमरें से बाहर जाने को कहा ! फिर उन्होंने कुछ देर बादशाह से बात की और वो भी उनके कमरे से चलें गए ! तभी कुछ देर बाद बादशाह अकबर का पेट खराब होने लगा !
» जैसे तैसे दिन ढलता गया “” उनकी तबीयत और ज्यादा बिगड़ गई !
यह कहानी भी पढ़ें ⇓⇓⇓⇓⇓
मुल्ला की पगड़ी » Story Of akbar Birbal । Akbar Birbal Stories In Hindi ।
» बादशाह की एसी हालत देखकर बड़े से बड़ा हकीम बुलवाया गया ! लेकिन दवाई लेने के बाद भी उनकी तबीयत में कोई सुधार नजर नहीं आ रहा था ! तभी राज वेद नें बादशाह अकबर को एक ज्योतिष बुलवाने का सुझाव देते हुए कहा “” कि बादशाह लगता हैं आपकें ऊपर किसी मनहूस इंसान का साया पड़ गया हैं !
» राज वेद की बात सुनकर राजा अकबर डर गए और उन्होंने एक बड़े ज्योतिषी को बुलवाने का आदेश दे दिया !
» तभी अकबर के मन में हुआ कि किसी मनहूस की परछाई तो मुझपर पड़ी ही नहीं ! बस महल की सफाई करने वाले के हाथ से लाया हुआ पानी ही मैंने पिया था ! ये सोचकर अकबर को उस सफाई वाले पर शक हो गया !
» और उन्होंने गुस्से में बिना सोचे समझे ही उसे सजाए मौत सुन दी
» बादशाह का आदेश मिलते ही सिपाहियों नें उस नौकर को जेल मे डाल दिया ! कुछ देर बाद अकबर के इस आदेश के बारें मैं बीरबल को पता चला ! वो तुरंत उस सफाई कर्मचारी के पास पहुँचा ! और बोल कि तुम चिंता मत करना ! मैं किसी न किसी तरकीब से तुम्हें बचा लूँगा ! इतना कहकर बीरबल तुरंत बादशाह अकबर के पास पहुँच गया !
» और बीरबल नें बादशाह अकबर से पूछा :-
» आपको क्या हुआ हैं आप कैसे इतना बीमार पड़ गए ?? जवाब मैं अकबर बोले बीरबल एक मनहूस इंसान की छाया मुझपर पड़ गई ! और मैं बीमार पड़ गया !
» बादशाह का जवाब सुनते ही बीरबल उन्ही के सामने हूँसने लगें ! यह देखकर अकबर को बहुत बुरा लगा !
» “अकबर नें कहा बीरबल तुम मेरी बीमारी का मजाक उड़ा रहें हों “
» बीरबल नें कहा , ” नहीं नहीं महाराज मुझे तो नस इतना कहना हैं ” कि अगर मैं आपके सामने उस कूड़ा उठाने वाले कर्मचारी से भी बड़ा मनहूस इंसान ले आऊँ तो क्या आप उस नौकर की सजा माफ कर देंगे ????
» अकबर नें पूछा उससे भी बड़ा मनहूस कोई हो सकता हैं क्या ???????????😟
» लेकिन बीरबल तुम इससे बड़े मनहूस को अगर ले आए तो मैं उस सफाई वाले की सजा को माफ कर दूँगा !
» तभी तपाक से बीरबल बोल पड़ें ! कि महाराज उससे बड़े मनहूस आप खुद हैं
» उस मामूली नौकर नें तो बस आपकी प्यास बुझाने के लिए आपको पानी दिया लेकिन आपको लग रहा हैं ! कि उसके ही कारण आपकी तबीयत खराब हो गई ! उस बेचारे नौकर का तो सोचिए जरा ! वो तो आपको पानी पिलाने की वजह से सीधा जेल मे ही पहुँच गया ! सुबह सुबह आपको देखनें की वजह से उसका दिन तो छोड़िए !
» बल्कि पूरा जीवन ही बर्बाद हो गया ! अब कुछ ही देर में वो सूली पर भी चड़ जाएगा
» अब आप ही बताइए तबीयत खराब होना बड़ी नसुमियत है या फिर मौत की सजा मिलना !
» आगे बीरबल बोले ” महाराज अब आप खुद को मौत की सजा मत दे देना ” क्योंकि आप हम सभी के बादशाह हैं !और आप हमे ज्यान से भी ज्यादा प्यारे भी है !
» बीरबल की एसी बुद्धिमता वाली बातें सुनकर बीमार अकबर जोर जोर से हँस पड़े !
» फिर उन्होंने तुरंत ही सिपाहियों को उस सफाई वाले नौकर को जेल से रिहा करनें का आदेश दे दिया ! साथ ही साथ उसकी मौत की सजा भी माफ कर दी ! और बादमे बीरबल से कहा कि बीरबल आज अगर तुम होतें तो एक बेगुनाह मारा जाता !
कहानी से सिख
» दोस्तों किसी की भी बातों पर आकर जल्द बाजी मे लिया फैसला कभी नहीं लेना चाहिए ! और इंसान को कभी अंधविश्वश भी नहीं होना चाहियें !
आपका धन्यवाद