
भगवान विष्णु का मत्स्य अवतार की पूरी कथा
» मत्स्य अवतार भगवान विष्णु जी का पहला अवतार हैं । जिसमे उन्होंने एक विशाल मछली का रूप धारण किया था । जिसके माथे पर सिंग था । एक दानव नें चारों वेदों को चुरा लिया था । जिन वेदों को विष्णु जी ने मत्स्य रूप धरण करके प्राप्त किया ।
» फिर संचालनकर्ता के रूप में पृथ्वी पर जीवन को बचाने के लिए विष्णु ने मनु नाम के एक राजा से नया जीवन बनाने के लिए एक बहुत बड़ी नाव बनाने के लिए कहा ।
» और मत्स्य ने उस बड़ी नाव को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया । भगवान विष्णु जी के दस अवतारों मे से पहले मत्स्य अवतार की कहानी का उल्लेख कई प्राचीन हिन्दू शास्त्रो जैसे मत्स्य पुराण , विष्णु पुराण, भागवत पुराण, और अन्य में किया गया हैं । मत्स्य अवतार की पूरी कहानी इस प्रकार हैं :-
मत्स्य अवतार और ” हयग्रीव राक्षस का अंत ” और राक्षस से लिए चारों वेद