Jokes In Hindi । Hindi Chutkule । चुटकुले । 70 साल की बुजुर्ग महिला नें अदालत में माँगा तलाक । Funny Jokes । Funny Jokes In Hindi । Jokes In Hindi ।

kmc 20241228 224050 e1735406183806

»  मजेदार चुटकुले 

»  70 साल की बुजुर्ग महिला नें अदालत में तलाक के लिए अर्जी लगाई ।

जज नें बुजुर्ग महिला से पूछा  – इस उम्र में तलाक क्यों लेना चाहतीं हैं आप ?

 महिला – जज साहब , मेरे पति मुझ पर मानसिक अत्याचार कर रहें हैं ।

 जज – वो कैसे ?

 बुजुर्ग महिला – इनकी जब मर्जी होती हैं , तो ये मुझे खरी खोटी सुन देते हैं ।

 और जब मैं बोलना शुरू करतीं हूँ तो ये अपनें कान की मशीन निकाल देते हैं…


» जज – (दुकानदार से ) –  तुम्हारा जुर्म साबित हो चुका है

कल तुम्हें फांसी पर चढ़ाया जाएगा

दुकानदार – वो तो ठीक है ,  लेकिन उतारा कब जाएगा ?

दुकान भी तो खोलनी है !


»  टीटू जानता है सगाई और शादी के बीच मे थोड़ा समय क्यों रखा जाता है ?

पीटू – क्यों ?

टीटू – ताकि कोई ये न कह सके की दुर्घटना से बचने का मौका नहीं दिया गया !

 

पिंटू » शराब पीकर बस मे चढ़ा और एक साधु  बाबा के पास बैठ गया

साधु सींटू को नशे मे देखकर बोला – बेटा तुम नरक के रास्ते पर जा रहे हो

इतना सुनते हो  सींटू जोर जोर से चिल्लाने लगा – ओए रोको रोको

मुझे कहीं  और जाना था ……लगता है  मै गलत बस मे चढ़ गया हूँ …..


 गोलू » जैसे ही कॉलेज मे पहुंचा तो खुशी के मारे उछलने लगा

दोस्त – क्या हुआ , इतना खुश कैसे हो ?

गोलू – आज पहली बार  मुझसे किसी लड़की ने मेट्रो मे बात की

दोस्त – वह भाई, क्या बात हुई ?

गोलू – मै बैठा था , वो बोली उठो ये लेडीज सीट है …..


सुबह »  सुबह पत्नी ने पति से कहा , जल्दी से न्यूजपेपर दो !

पति – तुम भी कितने पुराने ख्यालात की हो

दुनिया कहा से कहा पहुँच गई और तुम न्यूजपेपर माँग रही हो !

पति – यह लो मेरा टैबलेट

पत्नी ने टैबलेट लिया और कॉकरोच पर दे मारा !

अब पति सदमे मे है !


सिन्टू » पापा मुझे डीजे खरीदकर दो

पापा – नहीं दूँगा तू लोगों को तंग करेगा

सिन्टू – नहीं पापा , मै किसी को तंग नहीं करूंगा जब सब सो जाएंगे तब मै बजाऊँगा ……


बेटा » पापा लड़कियां कभी किसी डिग्री की मोहताज नहीं होती

पिता – वो कैसे

बेटा-  डॉक्टर से शादी हुई तो  डॉक्टरनी , मास्टर से शादी हुई तो मास्टरनी…..


पिता  » रिजल्ट इतना बुरा  क्यों है ?

बेटा – पापा अच्छे लोगों के साथ हमेशा बुरा होता है !


पिता » बेटा बड़े होकर क्या करोगे ?

बेटा – शादी

पिता – गलत बात है ,

अभी से किसी का बुरा नहीं सोचते …..


टीचर » संस्कृत भाषा मे पत्नी को क्या कहते है ?

टप्पू – गुरुजी , संस्कृत तो छोड़िए किसी भी भाषा मे पत्नी को कुछ नहीं कह सकते……….


टीचर » तुम पढ़ाई मे बहुत कमजोर हो

मै तुम्हारी उम्र मे मैथ्स के कठिन से कठिन सवाल हल कर लेता था

चिंटू – आपको अच्छे टीचर मिल गए होंगे सर !


टीचर » बीरबल कौन था ?

डब्बू – पता नहीं टीचर

टीचर – पढ़ाई पर ध्यान दो तो पता चले

डब्बू- प्रमोद , विक्की , गौरव कौन है ?

टीचर – मुझे क्या पता ?

डब्बू – बेटी पर ध्यान दो तो पता चले !


लड़का » मै उस लड़की से शादी करूंगा ,

जो मेहनती हो, सादगी से रहती हो ,

घर को संवारकर रखती हो , आज्ञाकारी हो

लड़की – मेरे घर आ जाना ,

ये सारे गुण मेरी मेड मे हैं……..


Author: Hindi Rama

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *