
» देसी चुटकुले
» संजु बड़ा परेशान था , बेचारे की शादी जभी नहीं हो रही थी
हर बार शादी होते -होते टूट जाती है
सारे दोस्तों से पूछ लिया लेकिन कोई समाधान नहीं मिला
बेचारा एक दिन एक पंडित जी के पास पहुँच गया
और बोला – पंडित जी कोई उपाय बताए मेरी शादी नहीं हो रही हमेशा टूट जाती है
पंडित जी ने कहा- शादी हो जाएगी, लेकिन सबसे पहले तुम लोगों से सदा सुखी होने का आशीर्बाद लेना बंद करो।
» टीचर-तुम पढ़ने मे ध्यान क्यों नहीं देते हो?
छात्र -क्योंकि पढ़ाई सिर्फ दो वजह से की जाती है…
पहला कारण – डर से
दूसरा कारण- शौक से और , बिना वजह के शौक हम रखते नहीं और डरते तो किसी के बाप से नहीं..
» गर्लफ्रेंड- तुम मुझे सोते हुए गाली दे रहे थे
बॉयफ्रेंड-नहीं तुम्हें गलतफहमी हुई है
गर्लफ्रेंड-क्या गलतफहमी?
बॉयफ्रेंड – यहीं, की मै सो रहा था
…..तब से वाकई मे बॉयफ्रेंड की नींद गायब है !
» माँ – कहां हो बेटी?
रिंकी-हॉस्टल मे पढ़ रही हूँ , एग्जाम बहुत
नजदीक हैं ,इसलिए बहुत पढ़ना पड़ता है!!! आप कहां हो ?
माँ – थिएटर मे ठीक..तेरे पीछे बैठी हूं, ब्रेक मे मेरे लिए भी पॉपकॉर्न और कोल्ड ड्रिंक ले आना !
» अस्पताल मे नर्स की आखों मे आखे डालकर रोमांटिक अंदाज मे सोनू बोला….
सोनू-आई लव यू , तुमने मेरा दिल चुरा लिया है
नर्स शर्मनाक बोली-चल झूठे दिल को तो हाथ भी नहीं लगाया है,हमने तो सिर्फ किडनी चुराई है सोनू बेहोश !
» साली ने जीजा से पूछा – बताना जरा 2003 वर्ल्ड कप मे सचिन ने पाकिस्तान के खिलाफ कितना स्कोर किया था?
जीजा – 98,
साली- चाँदनी मूवी मे कौन सी हीरोइन थी?
जीजा – श्रीदेवी
साली – आज जो आपके घर आई थी .. जीजा बीच मे ही बोलता है..
अच्छा 410 मे जो हमारी नई पड़ोसन आई है ..हां उसका नाम आरती है…
जीजा – लेकिन सब क्यों पूछ रही हो?
साली- अब बताओ,सुबह से बर्थडे विश क्यों नहीं किया मुझे?
चारों तरफ अंधेरे को चीरता हुआ… सन्नाटा.. पसर गया
साली अभी दीदी का बताती हूं , फिर क्या जीजा की हो गई धुनाई !
» जीजा-अरे साली साहिबा ! एक सवाल का जवाब बताओ अगर लड़कियां पराया धन हैं तो
फिर लड़के क्या हुए ?
साली- एक नंबर के चोर , जो हमेशा पराए धन पर अपनी नजरे टिकाए रहते हैं ..
» टीटू – आपने नर्स बहुत अच्छी रखी है,उसके हाथ लगती हो मे ठीक हो गया
डॉक्टर- मै जानता हु ……थप्पड़ की आवाज बाहर तक आई थी।
» दो महिलाये बात कर रही थी
पहली बोली (चिंकी)- बहुत साल पहले एक बाबा ने कहा था की भगवान तुझे इतना देगा की
संभाला नहीं जाएगा!
दूसरी बोली-तो क्या हुआ?
पहली महिला (चिंकी)- अब पता चला वो वजन की बात कर रहा था…
» दरोगा-तुमने हवलदार की जेब मे माचिस क्यों जलाई ?
टोलू-सर, हवलदार साहब ने कहा था,अगर जेल नहीं जाना चाहता तो जेब गर्म कर
मैंने माचिस जला दी..
»»