जगन्नाथ जी की पूरी कहानी » Story Of Jagannath Ji । Jagannath Ji Ki Puri Kahani । Hindi Kahani

जगन्नाथ जी की पूरी कहानी » Story Of Jagannath Ji । Jagannath Ji Ki Puri Kahani । hindiram.com
जगन्नाथ जी की पूरी कहानी » Story Of Jagannath Ji ।

» 15 जून 2015 रात के ठीक 12:00  बजे पूरा  जगन्नाथपुरी शहर अंधेरे मे  डूबा हुआ था। लेकिन यह कोई साधारण बिजली कटौती नही थी यह फैसला सोच समझकर लिया गया था और इसका कारण  भगवान जगन्नाथ के गर्भ ग्रह  मे एक बेहद गुप्त और रहस्यमय प्रक्रिया चल रही थी । उस  रात भगवान कृष्ण का असली दिल प्राचीन मूर्ति से निकाला जा रहा था और उसे एक नई मूर्ति मे स्थापित किया जा रहा।

» ठपुरे शहर को अंधकार मे रखना इस प्रक्रिया का एक अनिवार्य हिस्सा था और इसे देखने वाले एकमात्र व्यक्ति ने जो खुलासा किया वह आपको झकझोर कर रख देगा । लेकिन सवाल यह है की आखिर ऐसा क्यों किया गया और सबसे बड़ा सवाल क्या वाकई  भगवान कृष्ण का दिल 5000 साल से भी ज्यादा समय तक संरक्षित रह सकता है या यह एक प्राचीन उन्नत उपकरण है जो मांस और मांस पेशियों से नहीं बना।

» जगन्नाथ मंदिर के नियम और कानून इतने सख्त है की इस पवित्र स्थान मे पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी रवीन्द्रनाथ टैगोर आंबेडकर और महात्मा गांधी जैसे बड़े व्यक्तियों को भी प्रवेश  की अनुमति नही दी गई लेकिन ऐसा क्यों और 500 साल पुराने भविष्य मालिका ग्रंथ मे इस मंदिर के बारे मे ऐसा क्या लिखा गया है जो कहता है की जब यह मंदिर  पानी मे डूबेगा तब पूरी दुनिया का विनाश होगा आखिर वह दिन कब आने वाला है ।

» यह भी कहा जाता है की लगातार 800 सालों से जगन्नाथ मंदिर मे हर  दिन ध्वज बदला गया तो मंदिर 18 सालों के लिए बंद हो जाएगा आखिर इसके पीछे का रहस्य क्या है और एक और बात मंदिर के मुख्य द्वार से प्रवेश करते समय 22 सीढ़िया पार करनी होती है । लेकिन इसमे से तीसरी सीढ़ी पर पैर रखना सख्त मना है ऐसा क्यों इन सभी प्रश्नों के उत्तर और जगन्नाथ मंदिर का पूरा इतिहास साथ ही इससे जुड़े 15 ऐसे रहस्य जो विज्ञान और आस्था दोनों के नजरिए से आपको चौका देंगे ।

» तो आइए शुरू करते है इस अद्भुत और रहस्यमय डॉक्यू मेन्टरी को जो आपको जगन्नाथ मंदिर की परंपराओ अद्वित वास्तुकला और अनसुलझे रहस्यों की गहरहियों मे ले जाएगी आपने  लेकिन आज हम इन सबसे अलग बात करने वाले है आज हम बात करेंगे भगवान कृष्ण के हृदय से जुड़े उस रहस्य की जो सदियों से छुपा हुआ है हम बात करेंगे भविष्य मालिका की उस भविष्यवाणी की जो पूरी दुनिया को हिला सकती है और इसके साथ-साथ हम इतिहास रहस्य और विज्ञान के दृष्टिकोण से मंदिर की अद्भुत कहानियों की पड़ताल करेंगे ।

» जगन्नाथ मंदिर भारत के  ओडिशा राज्य के पूरी शहर मे स्थित है और इसे  दुनिया के  सबसे रहस्यमय मंदिरों मे से एक माना जाता है जगन्नाथ का अर्थ है जगत के स्वामी बद्रीनाथ द्वारिका और रामेश्वरम के साथ पूरी का जगन्नाथ मंदिर हिन्दू धर्म के चार पवित्र धामों मे से एक है इस मंदिर का उल्लेख प्राचीन ग्रंथों जैसे ब्रह्म पुराण और स्कन्द पुराण के उत्कल खंड मे मिलता है ऐसा माना जाता है की यह मंदिर सतयुग की शुरुआत से ही अस्तित्व मे है और इसकी दिव्यता आज भी भक्तों को अपनी ओर आकर्षित करती है।

» जगन्नाथ मंदिर का सबसे बड़ा और सबसे अनसुलझा रहस्य है ब्रह्म पदार्थ जिसे भगवान श्री कृष्ण का हृदय भी माना जाता है यह ऐसा रहस्य है जो सदियों से भक्तों और वैज्ञानिकों दोनों को हैरान करता आ रहा है आइए जानते है इस दिव्य रहस्य  की पूरी कहानी जहां आस्था और विज्ञान एक दूसरे से टकराते है हर 12 साल मे जगन्नाथ मंदिर मे एक विशेष और रहस्यमय परंपरा निभाई जाती है ।

» इस प्राचीन परंपरा के तहत भगवान जगन्नाथ बलभद्र और सुभद्रा की लड़की से बनी पुरानी प्रतिमाओं की जगह नई प्रतिमाओ को स्थापित किया जाता है लेकिन इन पुरानी प्रतिमाओ मे मौजूद एक दिव्य त्व को संभालकर नई प्रतिमा मे स्थानांतरित किया जाता है इसे ब्रह्म पदार्थ कहा जाता है यह रिचुअल इतना पवित्र और गुप्त होता है, की इसे निभाने के लिए कई कड़े प्रबंध किये जाते है , इस रात पूरे पूरी शहर की बिजली पूरी तरह काट दी जाती है हर जगह अंधेरा कर दिया जाता है मंदिर की सुरक्षा सीआरपीएफ के कमांड मे रहती है और किसी भी व्यक्ति का मंदिर  के अंदर जाना सख्त मना होता है ।

» इस प्रक्रिया को केवल मंदिर के मुख्य पुजारी ही सम्पन्न करते हैं, लेकिन उन्हे भी ब्रह्म पदार्थ का रहस्य जानने की अनुमति नही होती इसीलिए उनकी आखों पर  पट्टी बांधी जाती है।  और हाथों मे मोटे दस्ताने पहनाए जाते है यह सब इसलिए ताकि वे  ना  ही महसूस कर सके की ब्रह्म पदार्थ वास्तव मे क्या है । कुछ पुजारियों ने  अपने अनुभव सांझा करते हुए बताया है की जब  मैंने इस ब्रह्म पदार्थ को छुआ तो  मुझे एक अनोखी और शक्तिशाली ऊर्जा का अनुभव हुआ ऐसा लगा जैसे मेरे हाथ मे कोई जिंदा चीज थी जो किसी खरगोश की तरह उछल रही थी ।

» लोगों का मानना है की यह ब्रह्म पदार्थ और कुछ नहीं बल्कि भगवान श्री कृष्ण का धड़कता हुआ दिल है जो आज भी 5000 सालों के बाद जीवित है।  अगर आप हमारे चैनल पर पहली बार आए  है तो इसे फॉलो करना ना भूले । हम सबके मन यह सवाल जरूर उठता है की आखिर भगवान कृष्ण का हृदय यहाँ कैसे आया और क्या यह  सचमुच के लिए हमे समय के पहियों को घुमाना होगा और जाना होगा।

» 3102 ईसा पूर्व मे यानि करीब 5000 साल पहले एक ऐसा समय जब भगवान  श्री कृष्ण ने अपनी लीला समाप्त कर इस पृथ्वी से विदा ली महाभारत युद्ध के बाद कुरुक्षेत्र की धरती पर फैले लाखों शव आउए कौरवों के विनाश ने हर व्यक्ति को झखजोर दिया इसी विनाश के लिए गांधारी ने भगवान श्री कृष्ण को दोषी ठहराया अपने 100  पुत्रों की मृत्यु के शोक मे डूबी गांधारी ने कहा हे श्री कृष्ण जैसे मेरे पुत्रों का वंश समाप्त हो गया वैसे ही  तूम्हारा यादव वंश भी आपसी लड़ाई मे नष्ट हो जाए और 36 वर्षों के भीतर तुम्हारी  द्वारका समुद्र मे  समा  जाएगी ।

» 36 वर्षों के बाद गांधारी का यह श्राप सत्य साबित हुआ यादव वंश मे आपसी झगड़े और  क्रोध मे लिपटे एक दिन नशे मे चूर यादवों ने  एक दूसरे को मारना शुरू कर दिया इस घटना के बाद द्वारका समुद्र मे डूब गई यह विनाश स्पष्ट संकेत था की भगवान श्री कृष्ण का पृथ्वी पर समय समाप्त हो  चुका है । भगवान श्री जंगल की ओर चले गए वह एक पीपल के पेड़ के नीचे ध्यान मग्न हो गए तभी जरा नामक एक शिकारी ने उन्हे हिरण समझकर तीर चला दिया।

» तीर उनके पैर मे लगते ही जरा को अपनी गलती का एहसास हुआ वह माफी मांगने भगवान के पास पहुँचा श्री कृष्ण ने मुस्कुराते हुए कहा डरो मत यह सब मेरी लीला का हिस्सा है त्रेता युग मे तुम  राजा बाली थे मैंने राम अवतार मे तुम्हें छल से मारा था और अब उसी कर्म का परिणाम है की आज तुम मेरे लिए मृत्यु का मध्याम बने हो इसके बाद श्री कृष्ण ने योग निद्रा मे लीन होकर इस भौतिक संसार को  त्याग दिया।

» जब अर्जुन को इस दुखद समाचार  का पता  चला तो वह तुरंत पहुंचे और भगवान का अंतिम संस्कार किया लेकिन चमत्कार हुआ भगवान का पूरा शरीर पंचतत्व मे विलीन हो गया सिवाय उनके हृदय के यह हृदय धड़कता हुआ और ऊर्जा से भरपूर जलने से बचा गया यह दिव्य हृदय जिसे बाद मे ब्रह्म पदार्थ कहा गया अर्जुन ने भगवान कृष्ण के दिव्य हृदय को एक लकड़ी के मंच पर रखा और उसे पवित्र नदी मे प्रवाहित कर दिया यह दिव्य हृदय  नदी मे बहता हुआ ।

» लंबे समय बाद ओडिशा के महानदी तट पर पहुँचा उस स्थान पर एक सब्र जनजातीय समुदाय रहता था इस जनजाति के मुखिया थे विश्वावासु जब उन्होंने इस दिव्य हृदय को लकड़ी के मंच पर तैरते हुए देखा तो वह चकित रह गए इस हृदय से एक दिव्य चमक निकल रही थी विश्वाससु ने तुरंत इसकी दिव्यता को पहचाना और इसे नील माधव के रूप मे पूजना शुरू कर दिया ।

» उसी समय मालवा राज्य के राजा इंद्रद्युम्न जो भगवान विष्णु के परम भक्त थे ने भगवान  नील माधव के दर्शन करने की प्रबल इच्छा व्यक्त की उनकी यह खोज आगे चलकर भगवान जगन्नाथ मंदिर के निर्माण की आधार शिला बनी लेकिन आगे बढ़ने से पहले इस चैनल को लाइक करे । मालवा के राजा इंद्रद्युम्न भगवान विष्णु के परम भक्त थे एक रात भगवान विष्णु ने सपने मे दर्शन देकर आदेश दिया की वह उनकी दिव्य मूर्ति नील माधव को ढूँढे  और उनके लिए एक भव्य मंदिर का निर्माण करे । भगवान ने संकेत दिया की यह मूर्ति नीलंचल की एक मे छिपी हुई है।

» राजा ने अपने ब्राह्मण पुजारी विद्यापति को नील माधव की खोज के लिए भेजा कई दिनों की कठिन यात्रा के बाद विद्यापति ने आदिवासी मुखिया विश्ववासू के बारे मे सुना जो एक गुफ़ा मे छीपी इस दिव्य मूर्ति की पूजा करता था विद्यापति ने नील माधव की पूजा की अनुमति मांगी लेकिन विश्ववासू ने इसे अपनी जनजाति का रहस्य बताते हुए ,मना कर दिया विद्यापति ने तब चालाकी से उनकी बेटी ललिता से विवाह कर लिया और इस प्रकार विश्ववासू का विश्वास अर्जित किया।

यह कहानी भी पढ़ें ⇓⇓⇓⇓⇓  

केदारनाथ मंदिर का रहस्य । Mystery Of Kedarnath Temple । Kedarnath History In Hindi । Kedarnath Temple । By Hindi Rama ।

» ललिता के माध्यम से विद्यापति ने विश्ववासू को मनाया और उसे गुफ़ा तक ले जाने के लिए राजी कर लिया यात्रा के दौरान विद्यापति ने चुपचाप रास्ते मे सरसों के बीज गिरा दिए ताकि वह वापसी पर रास्ता पहचान सके जब विद्यापति ने पहली बार नील माधव की मूर्ति देखि तो वह उसकी दिव्यता से मंत्र मुग्ध हो गए तुरंत उन्होंने राजा इंद्रद्युम्न को इस अद्वितीय मूर्ति के बारे मे सूचित किया लेकिन जब राजा गुफ़ा पहुंचे तो मूर्ति वहाँ से गायब थी विश्ववासू  ने मूर्ति  को छिपा दिया था।

» यह सोचकर की राजा इसे अपने साथ ले जाएंगे इस घटना से राजा इंद्रद्युम्न बेहद दुखी हुए तभी भगवान विष्णु ने फिर से उन्हे सपने मे दर्शन दिए और निर्देश दिया की पूरी के समुद्र तट पर जाए भगवान ने कहा एक विशाल नियम का पेड़ बहकर आएगा उसी पेड़ से मेरी नई मूर्ति बनाओ राजा ने आदेश का पालन किया और समुद्र तट पर अपने सेवकों को भेजा वहाँ उन्हे वह विशाल नीम का पेड़ मिला जिस पर भगवान विष्णु के प्रतीक शंख चक्र गदा और कमल उगे हुए थे लेकिन पेड़ को उठाना  आसान नहीं था।

» कई प्रयासों के बावजूद पेड़ अपनी जगह से नही हिल अततः आदिवासी मुखिया विश्ववासू की सहायता से यह पेड़ पूरी तक लाया गया लेकिन कोई भी कुशल कारीगर उस  लकड़ी से नील माधव की मूर्ति नही बना सका कारीगरों ने राजा से कहा हे महाराज यह लकड़ी इतनी मजबूत है की हमारे हथौड़े और छेनी का इस पर कोई असर नहीं होता कृपया हमे माफ करे हम यह कार्य करने मे असमर्थ है।

» इस स्थिति से निराश राजा इंद्रद्युम्न ने भगवान विष्णु की प्रार्थना की भगवान विष्णु राजा के सपने मे प्रकट हुए और कहा हे राजा देवताओ के दिव्य वास्तुकार विश्वकर्मा की पूजा करो वह यह कार्य पूर्ण करेंगे राजा ने भगवान की सलाह मानी और विश्वकर्मा की प्रार्थना की कुछ दिनों बाद विश्वकर्मा एक बूढ़े आदमी के रूप मे प्रकट हुए और राजा से बोले हे महाराज मैंने सुना है की आप एक मूर्ति बनाना चाहते है।

» राजा ने पूछा क्या आप यह कर सकते हैं विश्वकर्मा ने उत्तर दिया हाँ लेकिन मेरी कुछ शर्ते है विश्वकर्मा ने कहा मै भगवान विष्णु की मूर्तियां एक बंद कमरे मे 21 दिनों मे बनाऊँगा । इस दौरान मुझे कोई परेशान नहीं करेगा अगर किसी ने दरवाजा खोला तो मै मूर्तियों को अधूरा छोड़ दूँगा राजा ने इन शर्तों को मान लिया और विश्वकर्मा ने काम  शुरू कर दिया शोर मचाते हुए दरवाजा बंद हुआ आरा छेनी और हथौड़े की आवाजे सुनाई दी लेकिन जब 15 दिन बाद भी कोई आवाज नहीं आई तो रानी गुंचा चिंतित हो गई उन्होंने राजा से कहा महाराज शायद वह बढ़ई भूख से  मर गया है।

» हमे दरवाजा खोलना चाहिए राजा ने मना किया लेकिन रानी ने जोर दिया और दरवाजा खोलने का आदेश दिया जैसे ही दरवाजा खुला सभी हैरान रह गए विश्वकर्मा गायब हो चुके थे और पीछे केवल तीन अधूरी मूर्तिया थी । राजा को बहुत दुख हुआ की शर्त तोड़ने की वजह से मूर्तियां अधूरी है बलराम और देवी सुभद्रा की मूर्तिया अधूरी है जब राजा इंद्रद्युम्न उन मूर्तियाँ के पास गए तो उन्हे एक दिल की धड़कन महसूस हुई एक दिव्य आवाज आई जिसने राजा को बताया की श्री कृष्ण का दिल इन मूर्तिया मे है।

» राजा ने इन मूर्तिया को स्थापित किया आज यही अधूरी मूर्तिया भगवान जगन्नाथ बलराम और देवी सुभद्रा के रूप मे जगन्नाथ पूरी मे पूजी जाती हैं भगवान जगन्नाथ को दुनिया का एकमात्र जीवित देवता माना जाता है जो अपने भक्तों की इच्छाओ को सुनते और पूरा करते है अब हम बात करते हैं उस ब्रह्म पदार्थ की जो 5000 साल से रहस्यमी तरीकों से सुरक्षित है यह पदार्थ क्या हैा यह कैसे अब तक जीवित है और सबसे महत्वपूर्ण विज्ञान इस ब्रह्मा पदार्थ के बारे मे क्या थ्योरी देता है।

» आइए इन सब पर विस्तार से बात करते है यह रहस्य आपके सारे सवालों का जवाब देगा यह निश्चित है ,की यह हृदय रक्त  और  मानस्पेसियों से नही बना  था,क्योंकि इसमे एक दिव्य ऊर्जा निकल रही थी। और हल्का कंपन महसूस हो रहा था ।  फेमस आर्किऑलोजिस्ट प्रवीण मोहन इस रहस्यमई  कहानी को साइंस के नजरिए से समझते हैं उनका कहना है की श्री कृष्ण  सिर्फ एक इंसान नही बल्कि एक सुप्रीम बीइंग थे उनके पास ऐसी प्राचीन शक्तियां थी जो आज की मॉर्डन साइंस के लिए भी अज्ञेय है,  थ्योरी  के मुताबिक ब्रह्म पद पथ जिसे नील माधव या श्री कृष्ण का दिल कहा जाता है ।

» असल मे एक आर्क रिएक्टर है यह एक डिवाइस है जो भयंकर  स्तर की ऊर्जा उत्पन्न करने की क्षमता रखता है इस थ्योरी के जरिए वह जगन्नाथ मंदिर के रहस्यों को समझाने की कोशिश करते हैं उन्होंने बताया की  जगन्नाथ की मूर्तियाँ लकड़ी से बनाई जाती हैं क्योंकि लकड़ी इलेक्ट्रिक कंडक्ट नहीं करती ब्रह्म पदार्थ से उत्पन्न ऊर्जा को नियंत्रित करने का एक तरीका है करीब 50 साल पहले एक व्यक्ति ने दावा किया था की उसने इस दिल को देखा था ।

» उसने कहा की यह दिल चांदी जैसा तरल बहा रहा था और यही तरल लकड़ी को कमजोर कर देता है यही कारण है की हर 12 साल  मे मूर्तियां को बदलना पड़ता है उस  व्यक्ति ने यह भी दावा किया की दिल को ज प्रकाश मे लाया गया तो यह चक्र की तरह घूमने लगा और जोर से वाइब्रेट करने लगा उसने कहा की यह दिल अष्ट धातु  से बना है इसके अलावा जब इस ब्रह्म पदार्थ को मूर्ति से बाहर निकाला जाता है तो यह सक्रिय ना हो जाए इसे रोकने के लिए पूरे पूरी शहर की बिजली बंद कर दी जाती है यह प्रक्रिया आज भी वैज्ञानिकों और श्रद्धालुओ के लिए रहस्यमय बनी हुई है यह था ब्रह्म पदार्थ यानि भगवान कृष्ण के हृदय का रहस्य जिसे आज तक विज्ञान भी पूरी तरह से सुलझा नही पाया है ।

Author: Hindi Rama

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *