
तुलसी विवाह की कथा – विष्णु छल व जलंधर वध – Story Of Tulsi Vivah
» हर वर्ष कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी के दिन या देवउठनी एकादशी या देव प्रबोधनी के दिन तुलसी विवाह का पर्व मनाया जाता है । इस दिन तुलसी माता का विवाह शालिग्राम के साथ किया जाता है। इसकी कहानी माता वृंदा कइ कथा जुड़ी हुई है ।
» तुलसी का संबंध विष्णु भक्त माता वृंदा से है। वृंदा भगवान विष्णु कइ परम भक्त थी जिसका सतीत्व भगवान विष्णु की वजह से ही भंग हुआ था । तुलसी माता के साथ हमेशा शालिग्राम रहते है जो भगवान श्रीहरी अर्थात भगवान विष्णु का प्रतिनिधित्व करते हैं। इस दिन तुलसी माता व भगवान शालिग्राम का विवाह करवाया जाता है।
तुलसी विवाह कथा
» एक समय मे जलंधर नामक एक भयानक राक्षस हुआ करता था जो अत्यंत पराक्रमी व वीर था। शक्तिशाली होने के साथ- साथ उसने अपनी शक्तियों का गलत प्रयोग किया था व ऋषि – मुनियों और देवताओ पर अत्याचार करना शुरू कर दिया था । उसके पराक्रम से देवलोक मे सभी त्रस्त थे लेकिन कोई भी उसे हरा पाने मे सक्षम नही था ।
» उसकी शक्ति का असली कारण वह स्वयं नही अपितु उसकी पत्नी वृंदा थी। वृंदा एक पतिव्रता नारी थी व साथ ही भगवान विष्णु कइ परम भक्त थी । वह जब भी युद्ध करने जाता तब अपनी पत्नी के सतिव्रत के कारण अविजयी रहता । इसी से परेशान होकर सभी देवतागण वैकुंठ मे भगवान विष्णु से सहायता मांगने गए।
विष्णु ने लिया जलंधर का रूप
» तब देवताओ कइ सहायता करने के उद्देश्य से भगवान विष्णु ने वृंदा के पतिव्रता धर्म को भंग करना ही इसका एकमात्र उपाय बताया । इसके लिए श्रीहरी ने स्वयं जलंधर राक्षस का रूप धरा और वृंदा के पास चले गए । वृंदा भगवान विष्णु कइ माया मे आ गई और उन्हे अपना पति समझ बैठी । भगवान विष्णु के द्वारा वृंदा को स्पर्श करते ही उसका पातिव्रत धर्म भंग हो गया ।
हुआ जलंधर का वध
» उसी समय जलंधर राक्षस का देवताओ के साथ भीषण युध्द चल रहा था । वृंदा के पातिव्रत धर्म के भंग होते ही उसकी शक्ति क्षीण हो गई व उसकी पराजय हुई । देवताओ ने उसका सिर धड़ से अलग कर दिया व उसका मस्तक कटकर वृंदा के आँगन मे आ गिरा।
» वृंदा अपने पति का कटा मस्तक देखकर हतप्रद रह गई व अपने सामने खड़े जलंधर को अधीर होकर देखने लगी । उसने उसे अपने असली रूप मे आने का कहा । इतना कहते ही भगवान विष्णु अपने श्री हरी रूप मे उसके सामने प्रकट हो गए,।
वृंदा का श्राप
» वृंदा यह देखकर विलाप करने लगा व अपने ही भगवान के द्वारा इस प्रकार का छल किया जाने पर अत्यधिक क्रोधित हो गई। इसी क्रोध मे उसने भगवान विष्णु को पत्थर बन जाने का श्राप दे दिया क्योंकि उन्होंने पत्थर दिल से अपनी भक्त का हृदय तोड़ दिया था ।
» उसी समय सभी देवता भी वहाँ आ गए और माता वृंदा से अपना श्राप वापस लेने की याचना करने लगे । श्रीहरी कुछ नही बोल रहे थे और वहीं चुपचाप खड़े थे । सभी देवताओ के द्वारा आग्रह किये जाने पर माता वृंदा ने अपना श्राप वापस ले लिया और अपने पति जलंधर के साथ वही सती हो गई।
वृंदा का भगवान विष्णु को श्राप
» एक मान्यता के अनुसार , माता वृंदा ने इसके अलावा भगवान विष्णु को एक और श्राप दिया था। उन्होंने कहा था कइ जिस प्रकार उन्होंने अपनी भक्त के साथ छल किया है और पति वियोग दिया है , ठीक उसी प्रकार उन्हे मृत्यु लोक मे जन्म लेना पड़ेगा । उनकी पत्नी का भी पतिव्रत धर्म भंग होगा और उन्हे भी पत्नी का वियोग सहना पड़ेगा ।
» इसी श्राप के फलस्वरूप भगवान विष्णु के साँतवे रूप भगवान श्रीराम की पत्नी माता सीता का पापी रावण के द्वारा हरण हुआ था । उसके पश्चात उन्हे माता सीता का वियोग भी सहना पड़ा था । हालांकि इस घटना का कारण महर्षि भृगु के द्वारा भगवान विष्णु को दिए गए श्राप से भी जोड़ा जाता है।
तुलसी विवाह की कथा
» वृंदा के सती होने के पश्चात भगवान विष्णु के वरदान से वहाँ तुलसी का पौधा प्रकट हो गया । श्रीहरी वही खड़े पश्चाताप की अग्नि मे जल रहे थे । और अपनी भक्त कइ ऐसी स्थिति को देखकर व्यथित थे । उन्होंने उसी समय वृंदा के सतिव्रत को ध्यान मे रखते हुए उसे ऐसा वरदान दिया की जिससे वृंदा इतिहास मे अमर हो गई ।
» उन्होंने वृंदा को वरदान दिया कइ उसका श्राप मिथ्या नही जाएगा तथा श्री हरी का एक रूप शालिग्राम पत्थर के रूप मे हमेशा तुलसी के साथ रहेगा । उन्होंने कहा कि आगे से मेरी पूजा मे तुलसी का स्थान माँ लक्ष्मी से भी ऊपर रहेगा तथा मेरी कोई भी पूजा तुलसी के बिना पूरी नही मानी जाएगी।
यह कहानी भी पढ़ें ⇓⇓⇓⇓⇓
» उस दिन देवउठनी एकादशी का दिन था। इसलिए श्रीहरी ने कहा की इस दिन जो कोई भी शालिग्राम का तुलसी से विवाह करवाएगा उसकी हर मनोकामना पूर्ण होगी तथा उस पर मेरी कृपा बनी रहेगी । यह वरदान देकर भगवान विष्णु वहाँ से अन्तर्धान हो गए । इसी कारण आज तक हम वृंदा के रूप मे तुलसी माता और विष्णु के रूप मे शालिग्राम का विवाह करवाते है । यही तुलसी विवाह कथा भी है ।
तुलसी विवाह के दिन क्या करे?
» इस दिन तुलसी जी के पौधे को खुले स्थान मे या घर के आँगन मे रखे और गन्ने का मंडप सजाए। शालिग्राम को तुलसी जी के बाई ओर रखे और माता तुलसी को लाल चुनरी चढ़ाए । दोनों पर हल्दी चढ़ाए व पूरे विधि – विधान के साथ तुलसी जी की कथा पढे और उनका विवाह करवाए । अंत मे तुलसी के पौधे कइ परिक्रमा करके विवाह सम्पन्न करवाए ।
शालिग्राम कहाँ पाया जाता है ?
» शालिग्राम मुख्यतया गंडकी नदी मे पाया जाता है। यह नदी हिमालय के पर्वतों से निकलकर दक्षिण – पश्चिम मे बहती हुई भारत की भूमि मे प्रवेश करती है। इसका बहाव मुख्य रूप से नेपाल देश व बिहार राज्य मे है। इसके अन्य नाम गंडक व नारायणी भी है ।
तुलसी विवाह का महत्व
» तुलसी विवाह से व्यक्ति को सौभाग्य प्राप्त होता है । जो विवाह की प्रतीक्षा कर रहे है उनका बिना किसी अड़चन के विवाह सम्पन्न होता है । जिनका विवाह हो चुका है उनके दांपत्य जीवन मे खुशियां आती है। जिनके घर मे कन्या नही है उन्हे भी कन्यादान का फल मिलता है।