पंडित चरणदास और खतरनाक जिन्न – Horror Story In Hindi । Horror Story । Hindi Kahani ।

पंडित चरणदास और खतरनाक जिन्न - Horror Story In Hindi । Horror Story । Hindi Kahani । by hindirama.com

चतुर पंडित और खतरनाक जिन्न – Horror Story In Hindi ।

रामनगर में चरणदास नाम का एक पंडित अपनी पत्नी पंडिताइन के साथ रहता था । पंडित चरणदास समझदार तो बहुत था । लेकिन बहुत गरीबी के कारण , पत्नी के सामने उसकी एक भी ना चलती थीं । चरणदास ज्यादा नहीं कमा पाता था । इसलिए दोनों में घर खर्च की वजह से हमेशा झगड़ा होता रहता था ।

एक दिन पंडित चरणदास की पत्नी नें कहा —सुनो जी ! कान खोलकर सउन लीजिए । अगर आज कुछ कमा धमा कर नहीं लाए तो , खाने को हवा और पीने को पनि ही मिलेगा । जानता हु भाग्यवान ! सुन लिया , अच्छा अब मैं चलता हूँ । यह कहकर पंडित चरणदास किसी यजमान कइ तलाश में चल पड़ा ।

तभी एक व्यक्ति नें आवाज देकर कहा — पंडित जी जरा रुकिए ! आज मेरे पिताजी की 13वी हैं । क्या आप मेरे घर चलकर भोजन करने कइ कृपा करेंगे ? यह सुनकर पंडित जी के चेहरे पर भारी मुस्कान आ गई । और पंडित जी बोले — क्यों  नहीं भाई यह तो हमारा खानदानी काम हैं । लेकिन खाना खिलाने के बाद दान – दक्षिणा तो आप देंगे ना ? क्योंकि दक्षिणा दिए बगैर तुम्हारा पुण्य अधूरा रह जाएगा । चलिए पंडित जी , आप कहते हैं तो दक्षिणा भी दे दूँगा ।

लेकिन अब आप जल्दी से घर चलने कइ कृपा कीजिए । क्योंकि सब लोग हमारा इंतजार कर रहे हैं । एक ब्राह्मण कइ ओर कमी थीं । सो आप मिल गए । फिर पंडित चरणदास उस व्यक्ति के साथ चल पड़ा । और मन ही मन सोचने लगा । वाह — लगता हैं आज दिन तो बहुत शुभ हैं ।

आज लगता हैं मुझे भी पेट भर खाना मिलेगा । और पत्नी के लिए भी थोड़ी सामग्री बाँध कर ले जाऊँगा । और साथ ही दक्षिणा भी मिलेगी । उस व्यक्ति के घर पहुँचकर पंडित चरणदास नें अन्य पंडितों के साथ मिलकर प्रेम पूर्वक भोजन किया । भोजन के बाद पंडित बोला — भाई भोजन तो मैंने कर लिया ! अब जरा घर के लिए दान और अन्न , वस्त्र , फल और दक्षिणा दे दीजिए । आपकी इच्छा अनुसार दे दीजिए । जो भी आपका दिल करें ।

व्यक्ति बोला ! क्षमा कीजिए पंडित जी , मैं वास्तव में बहुत शर्मिंदा हूँ । दरअसल बात यह हैं कि — पिताजी के श्राद्ध की व्यवस्था करने के लिए मैंने अपना मकान बर्तन , भांडे , कपड़े , लत्ते सब कुछ बेच दिया । तब जाकर कहीं मुश्किल से यह सारा काम हो पाया हैं । और कल ही मुझे खरीदार को इस मकान के साथ – साथ सारा बेचा हुआ समान भी सौंपना हैं ।

इसलिए अफसोस हैं कि दान में , मैं आपको कुछ भी नहीं दे सकूँगा । लेकिन दक्षिणा के रूप में आप यह शीशा स्वीकार करें ।  और हाँ पंडित जी यह कोई मामूली शीशा नहीं । यह हमारा खानदानी शीशा हैं । मेरे दादा व परदादा रोज सुबह उठकर इसी में अपना मुहँ देखा करतें थें । और मेरे पिता नें भी मरते समय मुझसे कहा था । कि बेटा इस शीशे को संभाल के रखना यह बहुत ही कीमती शीशा हैं । इसलिए मैंने घर का तिनका – तिनका बेच दिया लेकिन इसे नहीं बेचा ।

परंतु क्या करू ? मैंने आपको दक्षिणा देने का वादा किया था । इसलिए इस शीशे को मैं आपको दे रहा हूँ । पंडित चरणदास सोच में पड़ गया । और आखिर में उसने सोचा , कि पंडिताइन जब इस आईने में अपना सुंदर मुखड़ा देखेगी । तो खुशी से झूम उठेगी ।

और वैसे भी इस शीशे के सिवा देने को इस व्यक्ति के पास और कुछ भी नहीं । यह सोचकर बेचारे पंडित नें मन मसूस कर वो शीशा अपने साथ ले गया । और घर लौटते हुए सोचने लगा । कि मैं घर जाकर पत्नी को क्या जवाब दूँगा । जब चरणदास घर पहुँचा तो उसकि पत्नी नें पूछा । आज क्या कमाकर लाए हों ? पंडित चरणदास बोला — कि मैं कमा धमा कर तो कुछ नहीं लाया । हाँ तुम्हारा सुंदर मुहँ देखने के लिए एक शीशा जरूर लाया हूँ । लो इसे संभाल कर रख लों ।


यह कहानी भी पढ़ें ⇓⇓⇓⇓

राजस्थान की भूतिया हवेली – Horror Stories In Hindi । Hindi Horror stories । Horror Stories ।


क्योंकि यह बड़ा ही कीमती शीशा हैं । ए जी मैं पूछती हूँ , यह शीशा तुम किस कूड़ेदान से उठा लाए हों । यह तो बहुत ही पुराने जमाने का शीशा हैं । अरें भाग्यवान ! यह मुझे एक यजमान नें दक्षिणा में दिया हैं । फिर पंडित चरणदास नें अपनी पत्नी को उस व्यक्ति की सारी बात बताई । 

सारी बात सुनकर पत्नी का गुस्सा सांतवे आसमान पर चढ़ गया । और उसने शीशे को जमीन पर पटकते हुए गुस्से में कहा — यदि उस व्यक्ति नें आपको मूर्ख बनाया था । तो इस शीशे को आपने उसके ही सिर पर देकर क्यों नहीं मारा ? इसे मेरे सिर पर मारने के लिए क्यों ले आए ? सत्यानाश हों उस कलमूहे का ।

लेकिन अचानक शीशे के चकनाचूर होते ही उसमें से धुआँ निकलने लगा । और एक लंबा – चौड़ा जिन्न उनके सामने प्रकट हो गया । उस जिन्न को देखकर पंडित और पंडिताइन दोनों ही बहुत बुरी तरह से घबरा गए । और चिल्लाने लगे — अरे बाप रें ! भूत – भूत – भूत भागों यहाँ से वरना यह हमें मार डालेगा । 

फिर वह जिन्न बोला — अरे ठहरों ! मेरे महरबानों तुम दोनों मुझसे भयभीत होकर कहाँ भागे जा रहें हों ? मुझसे डरने की कोई जरूरत नहीं हैं । मैं तुम्हें नुकसान पहुँचाने नहीं आया हूँ । बल्कि मैं तो तुम दोनों का एहसानमंद हूँ । जिसने मुझे शीशे की कैद से आजाद कराया । जिन्न कइ बात सुनकर पंडित बोला — तो तुम कौन हों भाई ? और शीशे के टूटते ही हमारे घर में धुआँ बनकर कहाँ से आए हों ? जिन्न बोला — मैं एक जिन्न हूँ मुझे एक दुष्ट जादूगर नें सताने के लिए इस शीशे में कैद कर दिया था । 

लेकिन आज तुमने इस शीशे को तोड़कर मुझे आजाद कर दिया हैं । मैं तुम लोगों का यह उपकार कभी नहीं भूल पाऊँगा । मेरे लायक कोई सेवा हो तो आप जरूर बताइए । सेवा की बात सुनकर  पंडित चरणदास की पत्नी खुश हो गई । और दोनों के ही चेहरे प्रसन्नता से खिल उठें ।

तभी पंडित बोला — जिन्न भाई ! हमारे घर में राशन बिल्कुल भी नहीं हैं । कई – कई दिन तो हमें भोजन भी नसीब नही होता । क्या तुम हमारे लिए राशन , पानी दाल , सब्जी का प्रबंध कफ़र सकते हों ? जिन्न बोला — क्यों नही ! बिल्कुल कर सकता हूँ । मैं तो हर काम कर सकता हूँ । 

ठहरो — मैं तुम्हें अभी अपना चमत्कार दिखाता हूँ । फिर जिन्न नें कहा — अनाज – घी – शक्कर – मिर्च – सब्जी – फल – कपड़े – बर्तन – भांडे सब आजा । और पलक झपकते ही पंडित का घर हर प्रकार की वस्तुओ से भर गया । यह देखकर पंडित और पंडिताइन हैरान रह गए । 

तभी पंडित बोला — जिन्न भाई मेरी पत्नी को भूख लगी हैं । क्या तुम तुरंत दाल रोटी का प्रबंध कर सकतें हों । जिन्न बोला — दाल रोटी क्यों ? मैं तुम दोनों मेहरबानों के लिए दुनियाँ भर के स्वादिष्ट से स्वादिष्ट के समान प्रस्तुत करता हूँ । जरा रुको । फिर जिन्न नें कुछ कहा , और तुरंत ही अलग – अलग प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन उनके सामने प्रस्तुत हो गए ।

जिन्न बोला — अब तुम दोनों आराम से भोजन करों । तब तक मैं बाहर बैठता हूँ । यदि किसी चीज की ओर जरूरत हो । तो मुझे आवाज लगा देना । वरना मैं तुम्हरा भोजन करने के बाद अपनें देश चला जाऊँगा । तुम्हारा बहुत – बहुत धन्यवाद । 

जिन्न यह कहकर बाहर चला गया । और पंडित और पंडिताइन मजे से भोजन करने लगे । पंडिताइन बोली — वाह ! क्या स्वादिष्ट भोजन हैं । मजा ही आ गया । मैंने तो शायद पहले कभी  ऐसा स्वादिष्ट भोजन कभी नहीं किया होगा । 

भाग्यवान ! मुझे तो यह जिन्न बड़े ही कमका लगता हैं । देखा नहीं । उसके कहते ही सब समान और खाना हमारे सामने आ गया । हमे इसे किसी भी कीमत पर जाने से रोकना होगा । हाँ स्वामी हमें ऐसा ही करना चाहिए । 

तभी खाना खाने के बाद पंडित चरणदास नें जिन्न को आवाज लगाकर कहा — जिन्न भाई – जिन्न भाई कहाँ हों तुम ? हमने भोजन कर लिया हैं । अगले ही पल जिन्न उनके सामने प्रकट हुआ । और बोला कहों — मेहरबानों भोजन कैसा लगा ? बहुत अच्छा जिन्न भाई , ऐसा स्वादिष्ट भोजन तों हमने जीवन में पहली बार खाया हैं । 

जिन्न बोला मेहरबानों — मेरे लिए और कोई सेवा हों तो कहों वरना मैं चलता हूँ । सेवा तो और कोई नहीं हैं । जिन्न भाई लेकिन एक प्राथना हैं । यदि तुम हमारे पास रुक जाओ तो हम तुम्हारा एहसान जीवन भर नहीं भूलेंगे । जिन्न बोला — मेहरबानों यह काम बड़ा मुश्किल हैं । रुकने के लिए , मैं क्षमा चाहता हूँ । 

कोई ओर सेवा हो तो बताओ । जिन्न भाई अभी तो तुम कह रहें थें कि तुम्हारे लिए कोई भी काम मुश्किल नहीं । फिर हमारे पास ठहरने में तुम्हें क्या मुश्किल हैं ? महरबानों मुझे तो कोई मुश्किल नहीं हैं । लेकिन मेरे रहने से तुम्हें जरूर मुश्किल हो जाएगी । 

क्योंकि मैं जहाँ रहता हूँ । वहाँ एक शर्त पर रहता हूँ । और मैं इसी शर्त पर तुम्हारे पास रह सकता हूँ । कि तुम मुझे एक काम निपटाने के बाद तुरंत दूसरा काम दे दोगे । क्योंकि मैं एक क्षण भी खाली नहीं बैठ सकता । मैं हर समय काम में लगा रहना चाहता हूँ । पंडित बोला अरे भाई यह कौनसी मुश्किल बात हैं ? हमारे पास तो इतना काम हैं कि तुम जीवन भर भी नहीं निपटा सकोगे । पंडित चरणदास बोला — हमें तुम्हारी यह छोटी सी शर्त मंजूर हैं । 

जिन्न बोला —  एक बार फिर सोच लो मेहरबानों ! यदि तुम्हारे पास रहते हुए मैं एक क्षण के लिए भी खाली रहा तो मेरा दिमाग खराब हो जाएगा । और मैं तुम दोनों को ही साबूत – साबूत निगल जाऊँगा । यदि मैं तुम्हरा कोई  काम नही कर सका तो फिर यह तुम्हारी इच्छा पर निर्भर रहेगा कि तुम मुझे रखो या निकाल दो। 

इसलिए अच्छी तरह से सोच लो। वे दोनों बोले हमने अच्छी तरह से सोच लिया है। जिन्न भाई ना तुम खाली रहोगे और ना ही ऐसी नौबत आएगी । बस तुम हमारे पास रह जाओ । 

क्या जिन्न को अपने घर में रखना पड़ेगा भारी या जिन्न करेगा ।

उनकी सारी इच्छा पूरी …… आगे की कहानी पार्ट 2 में पढ़ने को मिलेगी दोस्तों ….. जिसका लिंक मैं यहाँ भी लगा दूँगा

ताकि आप एक क्लिक में ही उस कहानी तक पहुँचे ।    

Author: Hindi Rama

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *